जिला उज्जैन

उज्जैन 22 जनवरी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि गत दिनों क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ.रजनी डाबर की अध्यक्षता में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा बैठक का आयोजन निजी होटल में किया गया। बैठक में राज्य सलाहकार आरबीएसके कार्यक्रम श्री शैलेष शर्मा, संभागीय सलाहकार डॉ.माहेनूर खान द्वारा संभाग के सातों जिलों की कार्यक्रम में प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में संभाग के सभी जिलों के सीएमएचओ, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक, आरबीएसके कार्यक्रम के नोडल अधिकारी तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी मौजूद थे।