वारासिवनी। स्थानीय शासकीय शंकर साव पटेल महाविद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा 7 दिवसीय विशेष शिविर के दौरान गोद ग्राम पंचायत सिकंद्रा में परियोजना कार्य के दौरान शिविरार्थियों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत बैनर तले नारे लगाते हुए ग्रामवासियों को जागरूक करने का कार्य किया गया। 
    उसके बाद दोपहर 02 बजे से बौद्धिक सत्र में मतदाता जागरूकता अभियान विषय पर कार्यक्रम का आयोजन मुख्य अतिथि कांता वर्मा कार्यक्रम अधिकारी रासेयो एवं प्रो पूर्णिमा कुमरे शासकीय महाविद्यालय वारासिवनी की अध्यक्षता तथा प्रो सविता सेनवार शासकीय महाविद्यालय वारासिवनी के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया। 
मतदाता सूची में शामिल होने फार्म नम्बर 06 भरे
        इस मौके पर मुख्य अतिथियों द्वारा बताया गया कि मतदाता को अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करने हेतु फार्म 06 भरना होता हैं। देश के भीतर रहने वाला 18 वर्ष की आयु का कोई भी भारतीय नागरिक, सामान्य मतदाता के रूप में अपना नाम दर्ज करा सकता है। ऑनलाइन प्रारूप 6 भरकर आवश्यक दस्तावेजों की प्रतियां भी अपलोड की जानी चाहिए। आप ऑफलाइन भी पंजीकरण करा सकते हैं। दो प्रतियों में प्रारूप 6 भरें। प्रारूप 6 निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और बूथ स्तर अधिकारियों के कार्यालयों में भी नि:शुल्क उपलब्ध है। फॉर्म 07 नाम जोडऩे या कटवाने के लिए और फॉर्म 08 के उपयोग एनएम में संशोधन करने के लिए किया जा सकता है।  
वोट जरुर डाले
       विशिष्ट अतिथि अश्विनी राहंगडाले प्रोग्रामर निर्वाचन शाखा वारासिवनी ने वोट जैसा कुछ नहीं वोट जरूर डालेंगे हम, के विषय को लेकर जागरूकता संदेश दिया। अजय उके निर्वाचन शाखा नगरपालिका परिषद वारासिवनी द्वारा मतदान को लेकर  स्वयंसेवकों को गुप्त मतदान जो बाहर रहकर दे सकता है और साथ ही छात्रों को मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत नारों के मध्यम से प्रेरित किया गया।
अच्छी सरकार के लिए अपने अधिकार व कर्तव्य पूरा करे
      अंत में कार्यक्रम अध्यक्ष प्रो पूर्णिमा कुमरे द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में शामिल सभी को एक मत का महत्व बताते हुए कहा गया कि आपको अपनी अच्छी सरकार बनाने हेतु अपने अधिकार और कर्तव्य को पूरा करना होगा, जो आपके मतदान के ऊपर ही निर्भर करता है।
समाज को जागरुक करने कार्य करते रहे
      प्रो पूर्णिमा कुमरे द्वारा बताया गया कि आपको अपने देश का भाग्य विधाता बनाना होगा और स्वयं के साथ समाज को भी मतदान के प्रति जागरूक करना होगा। शिविर समापन के बाद भी आपको अपने व्यवहार में जागरूकता को बनाए रखते हुए समाज को भी जागरूक करने का कार्य करना है। 
     कार्यक्रम का सफल मंच संचालन वरिष्ठ स्वयंसेवक रवि माहुले द्वारा किया गया।
&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&