वारासिवनी - राष्ट्रीय शैक्षणिक भ्रमण के लिए जिले के 4 विद्यार्थी चयनित सीएम राईज वारासिवनी से बेबी राऊत व दीपांकर उके भोपाल रवाना----
वारासिवनी। स्थानीय सी एम राईज शासकीय टिहलीबाई उत्कृष्ट विद्यालय के गणित संकाय के कक्षा 11 वीं के प्रतिभावान व मेधावी एक छात्रा व एक छात्र बुधवार 1 मार्च को मुम्बई के दो दिवसीय भ्रमण पर भोपाल के लिए रवाना हुए। जहॉ पर वह दोनों भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर ट्राम्बे व भारतीय प्रौद्योगिकी संस्था(आईआईटी बाम्बे) का शैक्षणिक भ्रमण करने के साथ ही मुम्बई के अन्य स्थानों का भी भ्रमण करेगे।
वारासिवनी व लालबर्रा से 2-2 विद्यार्थियों का हुआ हैं चयन
विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य हुमराज पटले ने बताया कि विद्यालय की
कक्षा 11 वीं के गणित संकाय के 2 प्रतिभावान विद्यार्थियों छात्रा बेबी
राऊत व छात्र दीपांकर उके का राष्ट्रीय शैक्षणिक भ्रमण के लिए चयन हुआ
हैं। इनके साथ 2 अन्य विद्यार्थियों लालबर्रा उत्कृष्ट विद्यालय से
कुमारी सलोनी पंचेश्वर एवम् याकेश पटले का भी चयन हुआ हैं। यह चारों
विद्यार्थी बुधवार को वारासिवनी-लालबर्रा से भोपाल के लिए रवाना हुए हैं।
मुम्बई में भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर व आईआईटी का करेगे भ्रमण
जहॉ से पूरे प्रदेश के 60 सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थियों के साथ विशेष
ट्रेन से मुम्बई के लिए प्रस्थान करेगे। मुम्बई पहुॅच कर वह सभी 3 मार्च
को भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर, हैंगिंग गार्डन और 4 मार्च को भारतीय
प्रौद्योगिक संस्थान आई आई टी, आर्टीफिसियल इंटेलिजेंस लेब का भ्रमण करने के साथ ही नरीमन पाइंट, गेट वे ऑफ इंडिया, चौपाटी/चौपाटी-समुद्र, बान्द्रा वर्ली सी लिंक रोड आदि का भ्रमण भी करेगे। उसके बाद रात्रि
ट्रेन से रवाना होकर वापस 5 मार्च तक वारासिवनी पहुॅचेगे।
राष्ट्रीय प्रतिभा खोज में भी हुआ था चयन
श्री पटले ने बताया कि इसके पूर्व भी दोनों विद्यार्थियों का
राष्ट्रीय प्रतिभा खोज के तहत चयन हुआ था और उन्हें मुम्बई व गुवाहाटी
जाना था। लेकिन किसी कारणवश विद्यार्थी उस भ्रमण पर नहीं जा पाये। इन बच्चों के राष्ट्रीय शैक्षणिक भ्रमण में चयन से विद्यालय के अन्य
विद्यार्थी भी प्रेरित होगे और भविष्य में अन्य बच्चों का चयन भी ऐसे
राष्ट्रीय स्तर के भ्रमण के लिए हो सकता हैं। इन बच्चों पर विद्यालय को
बेहद गर्व हैं।
तत्कालीन प्राचार्य गुप्ता के कारण नहीं ले पाए थे भाग
इस अवसर पर उपस्थित बसपा सचिन कुमार ने सीएम राइज स्कूल वारासिवनी के 2 प्रतिभावान मेधावी छात्र दीपांकर ऊके और छात्रा बेबी रावत का राष्ट्रीय शैक्षणिक भ्रमण के लिए चयन होने पर उन्हे बधाई देते हुए कहा कि पूर्व में भी राष्ट्रीय प्रतिभा खोज के माध्यम से इन दोनों विद्यार्थियों का चयन हुआ था और अन्य छात्र-छात्राओं का भी अन्य स्तर पर चयन हुआ था। किंतु तत्कालीन प्राचार्य एस के गुप्ता द्वारा इनकी प्रतिभा को उचित अवसर न देते हुए खिलवाड़ किया गया और उन्हें अपनी प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करने का मौका ना देकर उनके मनोबल को गिराने का काम किया गया। किंतु प्रतिभा अपने लिए रास्ता ढूंढ ही लेती हैं, इसलिए अब पुन: राष्ट्रीय शैक्षणिक भ्रमण के तहत इन दोनों छात्र-छात्राओं का चयन हुआ हैं। जो मुम्बई जाकर आईआईटी मुंबई और भाभा एटॉमिक सेंटर का भ्रमण करेगे।
विद्यालय स्टाफ ने दी शुभकामनाएॅ व विदाई
दोनों प्रतिभावान विद्यार्थियों को भोपाल व मुम्बई भ्रमण के लिए सीएम
राईज टिहलीबाई उत्कृष्ट विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य हुमराज पटले,
शिक्षक पंचम हनवत, श्री टेंभरे ने एक शिक्षिका के साथ लालबर्रा तक
भिजवाया हैं। जहॉ से वह शिक्षिका श्रीमती पुष्पलता चौधरी के साथ भोपाल के लिए रवाना होगी। जहॉ से 2 मार्च को वह मुम्बई के लिए प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ 60 विद्यार्थियों के साथ रवाना होगे। वहीं शिक्षक युरेन्द्र हनवत, शलभ बैस, पी टी ए अध्यक्ष धनेंद्र सोनेकर सहित अन्य लोगों ने दोनो बच्चों को शुभकामनाएॅ प्रेषित की हैं।
----------------------------------------------------