आगर मालवा - अधिकारी सप्ताह में एक दिन साइकिल से कार्यालय आने की पहल करें - कलेक्टर श्री वानखेडे
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की तैयारियां पूरी करें
शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था सुचारू रहे
समय-सीमा के पत्रों की समीक्षा बैठक सम्पन्न
आगर-मालवा 1 मार्च। पर्यावरण संरक्षण एवं अच्छे स्वास्थ्य के लिए जरूरी है कि हम डीजल-पेट्रोल से चलने वाले वाहनों का उपयोग कम से कम करें, जिले के सभी अधिकारी सप्ताह में कम से कम 1 दिन साइकिल से कार्यालय आने की पहल करें, जिससे कि उन्हें व्यायाम करने के लिए अतिरिक्त समय नहीं निकालना पड़े और वे स्वस्थ और फिट रहे, यह बात कलेक्टर श्री कैलाश वानखेड़े ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा के पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान सभी जिला अधिकारियों से कहीं। कलेक्टर ने कहा कि आगामी समय में साइकिल के अधिकाधिक उपयोग को बढ़ावा देने हेतु साइकिल यात्रा निकालकर जन जागरूकता लाई जाएगी, सभी अधिकारी अपने स्तर से भी साइकिल के उपयोग को बढ़ावा देकर एक अच्छा संदेश जनमानस को दें।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत डीएस रणदा, अपर कलेक्टर रवि कुमार सिंह, एसडीएम सुसनेर सोहन कनाश सहित जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के संबंध में निर्देश दिए कि 5 मार्च से योजना की प्रक्रिया शुरू होगी, पंचायत ग्रामीण विकास, नगरीय विकास एवं महिला बाल विकास विभाग एक-दूसरे विभाग समन्वय से सभी आवश्यक तैयारियां पूरी करें, योजना में जिले की 23 वर्ष से 60 वर्ष तक की सभी पात्र महिलाओं को लाभान्वित किया जाना है, माइक्रो लेवल पर तैयारी हेतु कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाकर सभी कार्यवाही पूर्ण करे।
कलेक्टर ने ग्रीष्म ऋतु के दौरान जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था को लेकर पीएचई विभाग एवं नगरीय निकाय को निर्देशित किया कि ग्रीष्म काल के दौरान पेयजल व्यवस्था सुचारू रहे, पेयजल को लेकर किसी भी क्षेत्र में असुविधा ना हो इसके लिए पहले से पूरी तैयारी करके रखे। उन्होंने निर्देश दिये कि जिले के सभी स्कूलों एवं आंगनवाड़ी केंद्र पर भी पेयजल व्यवस्था अच्छी रहे बच्चों के लिए पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध रहे।
कलेक्टर ने खाद्य आपूर्ति विभाग सहकारिता विभाग से रबी उपार्जन वर्ष 2023 में गेहूं, चना आदि के उपार्जन हेतु किसानो के पंजीयन की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि जिले के सभी किसानों का पंजीयन निर्धारित तिथि में करवाया जाए। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि उपार्जन के लिए खरीदी केंद्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं भी पूर्व से सुनिश्चित करवाएं। उन्होंने जिला आपूर्ति अधिकारी से शासकीय उचित मूल्य राशन दुकानों से राशन वितरण की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि सभी पात्र परिवारों को प्रतिमाह का राशन निर्धारित समयावधि में प्राप्त हो, शत प्रतिशत हितग्राहियों को राशन का वितरण प्रतिमाह सुनिश्चित किया जाए।
कलेक्टर ने आबकारी विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि जिले में स्कूलो के आस-पास मदिरा की दुकानें संचालित नही हो। कलेक्टर ने मोती सागर तालाब से पूराफार्म होते हुए तहसील कार्यालय तक सड़क निर्माण तथा क्षेत्र की शासकीय भूमि को शासकीय कार्यालयों के लिए आवंटित करने के संबंध में भी चर्चा की। उन्होंने कहा की विजन 2047 के तहत मोती सागर तालाब के बीच में स्थित टापू को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने हेतु शामिल किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि अच्छे पेड़ पौधों के बीजों को बीज बैंको मैं भंडार कर गांव एवं ब्लाक स्तर पर आंगनवाड़ी आशा कार्यकर्ता एवं स्वयं सहायता समूह के सदस्यों के माध्यम से वितरण करवाया जाए उन्होंने फॉरेस्ट विभाग के अधिकारी को फलदार एवं छायादार पौधों की अधिक से अधिक रोपने तैयार करने के निर्देश दिए, उन्होंने निर्देश दिए कि विभागों को पौधारोपण के लिए निशुल्क पौधे उपलब्ध करवाए जाए ताकि उनका समय समय पर रोपण किया जा सके।
कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों की शिकायतवार समीक्षा कर विभागों को निर्देशित किया कि अपने विभागों से जुड़ी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उनका प्राथमिकता से निराकरण सुनिश्चित किया जाए उन्होंने हिदायत दी कि जिन विभागों की शिकायत अधिक संख्या में लंबित है आगामी 1 सप्ताह में निराकरण की गति धीमी होने पर उनके विरुद्ध कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। जनसुनवाई के आवेदनों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने समय सीमा के पत्रों की समीक्षा करते हुए विभागों को निर्देशित किया कि शासन स्तर से प्राप्त सभी पत्रों का जवाब निर्धारित समयावधि में भेजा जाए, पत्रों को उत्तरा पोर्टल पर दर्ज भी करवाएं।