झाबुआ 1 मार्च, 2023। कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह झाबुआ जनपद के ग्राम ढेकलबड़ी के भगोरिये में शामिल हुई, यहां पर प्रशासनिक एवं पुलिस व्यवस्था का जायजा लिया। इस अवसर पर तहसीलदार श्री आशीष राठौर, थाना प्रभारी सुरेन्द्र गाडरिया आादि उपस्थित थे।
भगोरिया  में बड़ी संख्या में झुले चकरी, एवं खाद्य एवं जनरल सामाग्री की बड़ी संख्या में दुकाने सजी थी। ग्रामीणों में भगोरिया उत्सव के काफी उत्साह देखा गया।