निसरपुर

दिनांक22/01/023

प्रतिनिधि-दीपक वाल्गे निसरपुर-हिंदू धर्म सबसे बड़ा प्रकृति पूजक है जिसमे नदी, पर्वत , पशुओं में गाय को गो माता के रूप में चौरासी देवी देवता के रूप समाहित रहते है जिन्हे हिंदू धर्म की परंपराओं अनुसार पूजा जाता है।  सनातन धर्म ने प्रकृति के वैज्ञानिक दृष्टिकोण को विश्व के सामने रखा है उक्त विचार मुख्य वक्ता द्वारा बौद्धिक प्रमुख  ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ  निसरपुर  पथ संचलन कार्यक्रम के दौरान  स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कही। पश्चात पथ संचलन नगर के मुख्य मार्गो से कदमताल करते न निकाला गया। इस पथ संचलन में छोटे बच्चो सहित युवाओं और बुजर्गो ने भाग लिया। जिनका नगर के विभन्न समाज सेवी  संगठनों और प्रफुल मित्र मंडल के युवाओं द्वारा एवम मात्र शक्तियों द्वारा पथ संचलन में स्वयं सेवकों का जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।  
इस कार्यक्रम के दौरान राजस्व  विभाग नायब तहसीलदार कुणाल अवास्या ,ग्राम पटवारी प्रवीन पाटीदार और पुलिस  विभाग से कुक्षी टी आई ब्रजेश कुमार मालवीय, चौकी प्रभारी डी.के. तडेवला एस आई आशुतोष जोशी आदि पुलिस विभाग का अमला मैदानी सुरक्षा के लिए  मुस्तैद रहा।