वारासिवनी। पुलिस अधीक्षक सौरभ समीर के निर्देश पर वारासिवनी पुलिस
द्वारा सडक़ सुरक्षा अभियान के तहत वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान
के तहत थाना परिसर के सामने पुलिस द्वारा ऑटो, मोटर साइकिल वाहनों की
चेकिंग की गई।
       इस दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा वाहनों के कागजात, शीट बेल्ट एवं
हेलमेट आदि चेक करने के साथ ही उन्हें यातायात नियमों का पालन करने के
लिए निर्देश दिए गए। वहीं कुछ वाहनों के कागजात अधूरे पाए गए। वहीं
नियमों का उल्लंघन करने वाले सभी वाहनों का मोटर वाहन अधिनियम के तहत
वाहनों के मालिकों पर जुर्माना भी वसूला गया। विदित हो कि पिछले कुछ माह
से लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने से सडक़ हादसे में कई लोगों की मौत हो चुकी
है।
नियमों का पालन कर वाहन चलाए-शंकर सिंह चौहान
     इस विषय में थाना प्रभारी शंकरसिह चौहान ने आम लोगों से अपील करते
हुए कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहने। चार पहिया वाहन
चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाए। नशे की हालात में वाहन ना चलाये, दो
पहिया वाहन पर तीन व्यक्तियों को ना बैठा, वाहन चलाते समय मोबाइल में बात
ना करे। इन सभी नियमोंं का यदि वाहन चालक वाहन चलाते समय पालन करते हुए
नहीं पाए गए, तो वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई है। उन्होंने बताया कि
इस चेकिंग के दौरान 10 दो पहिया वाहन से 2500 रुपये व चार पहिया वाहन से
2000 रुपये की जुर्माना वसूला गया हैं।
--------------------------------------------------------