कटनी - चित्रांश आई.टी.आई. विजयराघवगढ़ में विधिक जागरूकता साक्षरता शिविर का आयोजन ================
कटनी (28 फरवरी)- मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर एवं माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ध्अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी एवं श्रीमान सचिव महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी के निर्देशानुसार मंगलवार 28 फरवरी को चित्रांश आईटीआई विजयराघवगढ़ में विधिक जागरूकता साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में श्रीमती संजू तिवारी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी एवं अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति विजयराघवगढ़, पैनल अधिवक्ता कामता प्रसाद गुप्ता, अवधेश प्रकाश मिश्रा एवम अब्दुल खालिक द्वारा उपस्थित छात्रों को, मौलिक कर्तव्य, मौलिक अधिकार, के संबंध में बताते हुए कहा कि आज समाज में अत्यधिक अपराध घटित हो रहे हैं। अपराध घटित होने का सबसे बड़ा कारण है नशा। नशे में व्यक्ति अपराध को अंजाम देता है, जिससे समाज में अपराधों की संख्या बढ़ती जा रही है इसलिए व्यक्ति को नशे की लत से बचना चाहिए । इस दौरान छात्रों को बताया गया कि अगर आपके आसपास कोई व्यक्ति नशा करता है तो आप उन्हें नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताएं और खुद भी नशे से दूर रहे। साथ ही महिलाओं पर होने वाले अत्याचार, एवम घरेलू हिंसा, के विषय पर विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि अगर कोई व्यक्ति गरीब तबके का हैं और उसके साथ अन्याय हुआ है और वह न्यायालय में केस दायर करना चाहता है तो विधिक सहायता के माध्यम से निःशुल्क अधिवक्ता प्राप्त कर अपना प्रकरण न्यायालय में दायर कर न्याय पा सकता है। शिविर के दौरान सालसा एवं नालसा द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई उक्त कार्यक्रम का संचालन बलराम दास गुप्ता पैरा लीगल वालंटियर द्वारा किया गया। चित्रांश आईटीआई के संस्थापक द्वारा आभार व्यक्त किया गया इस दौरान संस्था के समस्त टीचर एवं लगभग 80 छात्र उपस्थित रहे।