जिले की ग्राम पंचायतों में प्लास्टिक संग्रहण अभियान के तहत मंगलवार  को श्रमदान के माध्यम से प्लास्टिक का एकत्रीकरण किया गया। इस अवसर पर हरदा की ग्राम पंचायत रेलवा में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री कमल पटेल ने ग्रामीणों को वर्चुअली संबोधित किया गया। इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री पटेल ने कहा कि पन्नी का उपयोग करने से पर्यावरण को बहुत नुकसान हो रहा है और जानवर मवेशी आदि के द्वारा प्लास्टिक खा ली जाती है, जिसके कारण उनकी जान को खतरा बना रहता है, इसलिये प्लास्टिक का उपयोग नही करना चाहिये। इसके लिये ग्रामीणों को जागरूक किया जाये और यह अभियान निरंतर चलता रहे और हरदा जिला प्लास्टिक मुक्त जिला बने, ऐसी मेरी कामना है। उन्होंने कहा कि इस काम में ग्रामीणों की भागीदारी आवश्यक है।
       कृषि मंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर सभी नागरिकों से अपील की कि प्लास्टिक के उपयोग की जगह पर अन्य विकल्पों पर ध्यान दे। प्लास्टिक संग्रहण महा अभियान के अंतर्गत जनपद हरदा में ग्राम पंचायत रेलवा तथा टिमरनी की ग्राम पंचायत छिदगांवतमोली में जनपद स्तरीय श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। ग्राम रेलवा में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री दर्शनसिंह गहलोत, कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग, पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री रोहित सिसोनिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री बलवानसिंह मवासे सहित सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी कर्मचारी, स्वच्छाग्रही एवं समस्त ग्रामवासियों की सहभागिता रही। 
      इसके अलावा ग्राम पंचायत छिदगांवतमोली में प्रभारी अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी  जिला पंचायत श्रीमति प्रियंका मेहरा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत टिमरनी श्री अशोक कुमार उईके, श्री उत्तमसिंह राजपूत सरपंच ग्राम पंचायत छिदगांव तमोली, श्री गणेश बांके, सचिव ग्राम पंचायत छिदगांवतमोली सहित ग्रामीण एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें ।
जागरूकता रैली निकाली, स्वच्छता की दिलाई शपथ, किताब घर का किया शुभारंभ
     कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा हरी झण्डी दिखाकर बच्चों की रैली प्रारंभ की गई तथा सार्वजनिक जगहों पर झाडू लगाई गई तथा श्रमदान के माध्यम से प्लास्टिक को एकत्रित करके बोरियों में रखा गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री गर्ग द्वारा ग्रामीणों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इसी प्रकार टिमरनी विकासखण्ड के ग्राम छिदगांवतमोली में भी कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत लोगो के बीच उपस्थित होकर लोगो को उत्साहित किया। छिदगांव तमोली में बच्चों में पढ़ने की आदत को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किताब घर का भी शुभारंभ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग एवं मुख्य कार्यपालनअधिकारी जिला पंचायत हरदा द्वारा किया गया और ग्रामीणों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
         हरदा जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में मंगलवार को प्लास्टिक संग्रहण का महा अभियान चलाया गया।