सिवारावनी।

आटो चालक को नाले में झाडिय़ों में मिली 2 दिन की बच्ची रामपायली पुलिस कर रही घटना की बारीकी से जांच, जनपद पंचायत वारासिवनी अंतर्गत ग्राम पंचायत मेंडक़ी में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। मेडढ़की से दीनी-बालाघाट मार्ग स्थित दूसरे नाले के नीचे कपड़े में लपेटी हुई लगभग 2 दिनों की बच्ची जीवित अवस्था में मिली है। बताया जा रहा है कि मेंडक़ी निवासी फारुख शेख ऑटो से किसी काम से बालाघाट जा रहा था। तभी उसकी नजर बच्ची पर पड़ी। जिस पर फारुख शेख नाले के नीचे उतरा और देखा कि बच्ची झाडिय़ों में एक कपड़े में लपेटे हुई है। तत्पश्चात फारुख ने इसकी सूचना मेंडक़ी के पूर्व सरपंच सचिन बिसेन को दी। जैसे ही इसकी जानकारी लोगों को मिली। वहाँ ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। मगर किसी के भी द्वारा उस बच्ची को झाडिय़ों से नहीं निकाला गया। जिसके बाद मानवता का परिचय देते हुए स्वयं फारुख शेख ने उस बच्ची को झाडिय़ों से निकाला और अपने घर ले गए। वही बच्ची की स्थिति को देखते हुए उसे तत्काल 108 एम्बुलेंस की सहायता से जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है। जहाँ उसका उपचार जारी हैं मौके पर पहुँची रामपायली पुलिस  घटना के बाद बच्ची की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। जिस पर रामपायली पुलिस को भी इस घटना की जानकारी दी गई। सूचना के बाद तत्काल रामपायली पुलिस ने ग्राम मेंडक़ी पहुॅच कर नाले के स्थल का निरीक्षण किया और वहां मौजूद लोगों से पूछताछ प्रारंभ कर दी है। आरोपी की तलाश जारी-सुनील पंचाले रामपायली थाने में पदस्थ एएसआई सुनील पंचाले ने बताया कि ग्राम मेंडक़ी के समीप दीनी-बालाघाट मार्ग स्थित एक नाले की झाडिय़ों में बच्ची मिली है। बच्ची का इलाज जारी हैं। बच्ची अभी पूर्णत: स्वस्थ है। ग्रामीणों से पूछताछ जारी है। जल्द ही बच्ची के माता-पिता की पतासाजी कर
उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी।