निरीक्षक विधिक माप विज्ञान (नापतोल) देवास ने बताया कि विधिक माप विज्ञान (नापतोल) देवास द्वारा प्राप्त शिकायतों के आधार पर विगत दिवस चालानी कार्रवाई कर प्रकरण दर्ज किये गये। उन्‍होंने बताया कि श्रीराम फ्रूट में असत्‍यापित कांटे का प्रयोग करने पर प्रकरण दर्ज किया गया। जोधपुर स्‍वीट्स में डिब्‍बे सहित तौलने पर प्रकरण दर्ज किया गया। लड्डू जी नमकीन पर पैकेज नियमों के उल्लंघन पर प्रकरण दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि उपरोक्त चेकिंग की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। सभी व्यापारी नियमानुसार अपने तौल कांटों का समय पर सत्यापन करा लेवें। नियमानुसार तौल कांटे सत्यापित नहीं पाये जाने पर चालान की कार्यवाही की जाएगी।