आगर-मालवा, 28 फरवरी/कलेक्टर श्री कैलाश वानखेड़े द्वारा मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई की गई, जनसुनवाई में 76 आवेदकों द्वारा अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए गए। जनसुनवाई में सीईओ जिला पंचायत डीएस रणदा सहित विभाग प्रमुख उपस्थित रहे। 
आवेदिका ताराबाई निवासी झांटा ने पति की दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर आर्थिक सहायता प्रदान करवाने आवेदन दिया। आवेदिका ने बताया कि पति देवेन्द्रसिंह की मृत्यु 27 जनवरी 2023 को हो गई थी, पति कृषि उपज मंडी आगर में प्रतिदिन मजदूरी कर परिवार का पालन करता था, किन्तु पति की आकस्मिक मृत्यु हो जाने से परिवार के भरण-पोषण में आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आर्थिक सहायता प्रदान करवाई जाए। 
आवेदक राधेश्याम निवासी रणायरा ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्रदान करवाने हेतु आवेदन दिया। आवेदक ने बताया कि वह आर्थिक रूप अत्यंत गरीब है तथा मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण कर रहा है। वर्तमान में पूरा परिवार के एक कच्चे आवास में निवासरत् है, शासन की प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्रदान करवाया जाए। 
आवेदिका राजीबाई निवासी अर्जुन कॉलोनी आगर ने रूकी हुई वृद्धावस्था पेंशन दिलवाने हेतु आवेदन दिया। आवेदिका ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा योजनान्तर्गत वृद्धावस्था पेंशन मिलती है, जो एक वर्ष से बंद है, पेंशन पुनः चालू करवाई जाए। आवेदक दुर्गालाल पिता रामप्रसाद मालवीय निवासी नलखेड़ा ने स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माण में आ रही, समस्या का निराकरण करवाने हेतु आवेदन दिया।
 आवेदिका सोनाबाई निवासी आगर ने प्रसूति सहायता योजना का लाभ दिलवाने हेतु आवेदन दिया। आवेदिका ने बताया कि उसकी प्रसूति एक अशासकीय अस्पताल में हुई थी, शासन की योजना में मिलनी वाली प्रसूति सहायता के लिए आंगनवाड़ी में कई बार आवेदन देने के बाद भी लाभ नहीं मिल पा रहा है। प्रसूति सहायता दिलवाई जाए। कलेक्टर श्री वानखेड़े ने जनसुनवाई में प्राप्त सभी आवेदनों में निराकरण योग्य आवेदनों का अधिकारियों से मौके पर निराकरण करवाया तथा शेष आवेदन संबंधित विभागों को निराकरण के लिए भेजे गए।