शाजापुर - ऑनलाईन ई-जनसुनवाई में 8 ग्राम पंचायतों से चर्चा ----
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज कालापीपल जनपद पंचायत क्षेत्र की 08 ग्राम पंचायतों जबड़ी, जाबड़ियाभील, कनाड़िया, बोल्दा, अरनियाखुर्द, ढाबलाघोसी, पंचदेहरिया एवं हड़लायखुर्द से ऑनलाइन ई-जनसुनवाई करते हुए सरपंचों एवं उपस्थित ग्रामीणजनों से चर्चा की।
इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि सभी ग्राम पंचायतें दिव्यांगजनों को शासन की योजनाओं से लाभांवित करें। ग्राम में सभी पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनवाएं। जिन पात्र लोगों के खाद्यान्न पर्ची नहीं मिली है, उन्हें खाद्यान्न पर्ची दिलवाएं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभ से कई लोग अभी भी वंचित हैं, उन्हें इस योजना का लाभ दिलवाएं। जिन बातों का निराकरण ग्राम पंचायत स्तर पर हो सकता है, उसे लंबित न रखते हुए वही निराकृत करें। इस मौके पर उन्होंने ऊर्जा साक्षरता के प्रति ग्रामीणजनों को जागरूक करने के लिए ग्राम पंचायतों से कहा कि वे लीड लेकर आमजनों को ऊर्जा साक्षरता के प्रति जागरूक बनाएं। प्लास्टिक फ्री ग्राम पंचायत के संबंध में सरपंचों से कहा कि वे ग्राम पंचायतों में कम से कम 50 किलोग्राम प्लास्टिक का कचरा अवश्य निकालें और प्लास्टिक मुक्त ग्राम पंचायत बनाएं। इससे ग्राम में स्वच्छता भी रहेगी। कलेक्टर ने बताया कि विकास यात्रा के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में 18 वर्ष से कम उम्र की बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर हीमोग्लोबीन की जाँच कराई गई थी। जिन बालिकाओं का हीमोग्लोबीन कम आया है, उन्हें सीएचओ नियमित रूप से दवाई उपलब्ध कराएं। सरपंचगण ग्रामीणों को जागरूक करें कि वे नरवाई नहीं जलाएं। नरवाई जलाने पर भारत सरकार द्वारा सेटेलाईट ईमेज के माध्यम से फोटो भेजकर जाँच कराई जाती है। उन्होंने सरपंचों से कहा कि वे किसानों से चर्चा करें और उन्हें नरवाई नहीं जलाने के लिए जागरूक बनाएं। नरवाई जलाने से खेतों को नुकसान होता है। उन्होंने सरपंचों से कहा कि गांव में किसानों को प्राकृतिक खेती करने के लिए भी प्रोत्साहित करें। कलेक्टर ने कहा कि ग्राम पंचायत का मकसद होना चाहिये कि अधिक से अधिक पात्र व्यक्ति शासन की योजनाओं से लाभांवित हो।
जाबड़िया भील सरपंच ने बताया कि ग्राम में खेल मैदान के लिए जगह चिंहित की गई है। गांव के तालाब पर पूर्व सरपंच का अतिक्रमण है। कलेक्टर ने तहसीलदार को तालाब का अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये। ग्राम पंचायत जबड़ी के सरपंच ने बताया कि ग्राम जबड़ी से कांकड़खेड़ा तक की सड़क की आवश्यकता है, गांव का प्राथमिक विद्यालय भवन क्षतिग्रस्त है। कनाड़िया सरपंच ने बताया कि विद्युत ग्रिड बनने से गांव में पानी भर रहा है। गांव के पुराने तालाब में अत्यधिक कटाव हो गया है, प्रधानमंत्री सड़क में नाली नहीं बनने के कारण घरों में पानी भरा रहा है। अनुसूचित जाति बस्ती में विद्युत खम्बे लगे हैं, किन्तु ट्रांसफार्मर एवं लाईन नहीं डली है। ग्राम में ग्राम पंचायत भवन एवं मांगलिक भवन की आवश्यकता है। बोल्दा सरपंच ने बेगमखेड़ी की आंगनवाड़ी की छत जर्जर होने की जानकारी दी। साथ ही सड़क की आवश्यकता बताई। अरनियाखुर्द सरपंच ने हाईस्कूल भवन नहीं बनने के कारण आ रही दिक्कतों से अवगत कराया। जलसंसाधन विभाग द्वारा बनाए गए डेम के गेट सही नहीं होने से पानी नहीं रूक रहा है। पंचदेहरिया एवं अरनियाखुर्द मार्ग की आवश्यकता है। ढाबलाघोसी सरपंच ने पुलिया की ऊंचाई कम होने से वर्षाकाल में आवागमन अवरूद्ध होने की जानकारी दी। इस मौके पर ग्राम पंचायत पंचदेहरिया एवं हड़लायखुर्द के सरपंचों से भी चर्चा की गई।
इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री विजय सिंह चौहान, सीईओ सीसीबी श्री आरके दुबे, डीएचओ डॉ. अजय साल्विया, जिला शिक्षा केन्द्र से एपीसी श्री संतोष राठौर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।