वारासिवनी। जनपद पंचायत वारासिवनी अंतर्गत ग्राम पंचायत थानेगॉव के सरपंच लक्ष्मी कांत बैस के नेतृत्व में आज पंचायत के पंच व ग्रामीणों ने वारासिवनी पहुॅच कर एसडीएम के सी बोपचे को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने ग्राम पंचायत अंतर्गत आने वाली शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमणों को हटाने की मॉग की हैं। 
ग्राम सभा व पंचायत की बैठक में किया हैं प्रस्ताव पारित
    इस संबंध में जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत थानेगॉव के सरपंच लक्ष्मीकांत बैस ने बताया कि ग्राम के अंतर्गत आने वाली शासकीय भूमियों पर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर कब्जा कर लिया गया हैं। जिससे ग्राम विकास में बाधा पहुॅच रही हैं। इन अतिक्रमणों को चिन्हित कर हटाने के संबंध में 4 जनवरी 23 को ग्राम पंचायत की बैठक में पंचों द्वारा एक प्रस्ताव पारित किया गया था। वहीं 25 जनवरी 23 को आयोजित ग्राम सभा की बैठक में ग्रामीणों ने भी इन अतिक्रमणों को चिन्हित कर हटाने का प्रस्ताव पारित किया हैं। 
अतिक्रमणों को चिन्हित कर हटाया जाए
      उन्होंने बताया कि इसी संबंध में एसडीएम के सी बोपचे को आज एक ज्ञापन सौंपा और उनसे मॉग की हैं कि ग्राम पंचायत थानेगॉव के अंतर्गत आने वाली शासकीय भूमियों पर किए गए अतिक्रमणों को चिन्हित कर उन्हें हटवाने की कार्यवाही की जाये।
यह रहे उपस्थित
   एसडीएम को ज्ञापन सौंपने के दौरान ग्राम पंचायत थानेगॉव सरपंच लक्ष्मीकांत बैस, उपसरपंच श्रीमती डिलन नगपुरे, पंचगण बाबूलाल गायधने, दिव्या चौहान, ओमलता चौहान, विनोद उके, जयशीला पारधी, पवन बोपचे, मनीष ठाकरे, सरिता पंचेश्वर, भागचंद उपवंशी, दिलीप मेश्राम, संजना जगने, संगीता ठाकरे, रवि शिववंशी, लक्ष्मीराम बैस, चम्पाबाई वल्के, रंजीत नेताम, गणेश मदनकर, सविता तुरकर, ममता राणा, ग्रामीणजन छविलाल पंचेश्वर, राजकुमार पटले, पूर्व पंच गोविंद तुरकर, मानिक कटरे, राजू पंचेश्वर, पूर्व पंच उमा प्रसाद बेले सहित अन्य ग्रामीणजन मौजूद थे।
------------------------------------------------------