वारासिवनी। स्थानीय शासकीय शंकरसाव पटेल महाविद्यालय में 28 फरवरी को आईक्यूएसी एवं कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अंतर्गत रसायन शास्त्र विभाग द्वारा कैरियर गाईडेंस व्याख्यान का आयोजन किया गया। 
         विभागाध्यक्ष डॉ0 राकेश चौरे ने बताया कि यह कार्यक्रम महाविद्यालय के विद्यार्थियों के लिये रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिये आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संदीप पशीने, उनके सहायक कुमारी चिंतामणी हरिनखेड़े एवं बिसेन मैडम उपस्थित थे। 
जिले के अधिकाधिक विद्यार्थियों को मिले रोजगार
         श्री पशीने ने विद्यार्थियों को रोजगार प्रदान किये जाने वाले संस्थाओं के बारे में विस्तार से बताया। श्री पशीने ने बताया कि उनका उद्देश्य हैं कि बालाघाट जिले के ज्यादा से ज्यादा छात्रों को शासकीय एवं अशासकीय कार्यालयों में रोजगार प्रदान किया जाये। जिसमें कई तरह की स्कीम जैसे-कोपा के बारे में बताया। 
यह रहे उपस्थित
       कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ0 एस0 एस0 गेडाम ने की एवं मंच संचालन मोहनीश इड़पाचे द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में श्रीमती सविता सेनवार द्वारा सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में रसायन शास्त्र विभाग के डॉ0 मनोज गजभिये, श्रीमती मोनिका सोनी, श्रीमती नंदिनी टेंभरे एवं वारासिवनी कैमिकल सोसायटी सदस्यों के साथ-साथ महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। जिनमें से कुछ छात्र-छात्राओं को इस कार्यक्रम का लाभ भी प्राप्त हुआ।
महाविद्यालय में बाहरी कंपनियॉ आकर देगी रोजगार
          डॉ0 राकेश चौरे ने बाताया कि भविष्य में महाविद्यालय में बाहरी कंपनियां आयेगी और महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को रोजगार देंगी। महाविद्यालय शिक्षा के साथ-साथ छात्र-छात्राओं को रोजगार के अवसर भी प्रदान करेगा।
&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&