हरदा - तीर्थदर्शन योजना के तहत आज जिले के 225 वृद्धजन अयोध्या जायेंगे-----
मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत मंगलवार को जिले के वृद्धजन अयोध्या के लिये रवाना होंगे। अपर कलेक्टर श्री प्रवीण फुलपगारे ने बताया कि अयोध्या जाने के लिये हरदा स्टेशन पर तीर्थ यात्रा विशेष ट्रेन 28 फरवरी को दोपहर 3ः55 बजे आयेगी। उन्होने बताया कि इस यात्रा में जिले के 225 यात्री, तीर्थ यात्रा पर जायेंगे, जिनमें हरदा तहसील के 45, हंडिया के 30, टिमरनी के 40, रहटगांव के 30, खिरकिया के 40 व सिराली तहसील के 40 यात्री शामिल होंगे। ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा के लिये 5 अनुरक्षक भी साथ में जायेंगे।
अपर कलेक्टर श्री फुलपगारे ने यात्रियों को टिकट वितरण एवं सकुशल ट्रेन में चढ़ाने एवं यात्रा पर भेजने के लिये नायब तहसीलदार हरदा श्री कुलदीप सिंह, राजस्व निरीक्षक हरदा श्री पंकज खत्री, राजस्व निरीक्षक नजूल हरदा श्री संतोष पाराशर, पटवारी हरदा श्री उदय उइके व मूरत सिंह की ड्यूटी लगाई है। उन्होने निर्देशित किया है कि आईआरसीटीसी से प्राप्त टिकटों का यात्रियों का अनुरक्षकों व तहसील से आने वाले कर्मचारी के साथ समन्वय स्थापित कर वितरण कराएं। यात्रियों को सावधानी पूर्वक ट्रेन में चढ़ावें व ट्रेन में कोई यात्री बिना टिकट न चढ़े, इसके लिये रेल्वे स्टेशन पर गाड़ी आने से पूर्व एनाउंसमेंट करावें।