वारासिवनी। शासकीय एस0एस0पी0महाविद्यालय वारासिवनी की रा0से0यो0 इकाई द्वारा आयोजित 7 दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन गोद ग्राम सिकन्द्रा में सुबह शिविरार्थियों द्वारा 9 बजे से 12 बजे के बीच परियोजना कार्य के दौरान बौद्धिक चर्चा के विषय ’’बाल संरक्षण एवं बाल अधिकार’’ से संबंधित नशे के साथ बेनर तले ग्राम का भ्रमण किया गया। 
      जिसमें वार्ड नम्बर 01 से लेकर 06 तक जागरूकता अभियान एवं साफ-सफाई कार्य किया गया। बौद्धिक सत्र दोपहर 2 बजे से प्रारंभ किया गया। जिसमें कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ0 हेमन्त कुमार मण्डाले, विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती रेशमा चौहान चाइल्ड लाइन काउंसलर बालाघाट तथा श्रीमती रमा चौधरी चाइल्ड लाइन सदस्य, नामदेव राउत सचिव उपस्थित रहें। 
     डॉ0 राकेश चौरे मुख्य अतिथि द्वारा ऊर्जा संरक्षण अभियान के अंतर्गत ऊर्जा के संरक्षण और सही उपयोग कैसे करे? बचाव के समाधान को छात्रों एवं ग्रामवासियों को जागरूक किया। बाल संरक्षण और बाल अधिकारों के प्रति सजगता एवं उन्हें उनका अधिकार दिलाने हेतु प्रेरित किया। जिसमेें पास्को एक्ट, स्वतंत्रता का अधिकार, सहभागिता का अधिकार बताया गया। 
       डॉ0 राकेश चौरे द्वारा बताया गया कि ऊर्जा साक्षरता अभियान की शुरूआत 2021 में की गई तथा जनमानस को जागरूक कराये हेतु अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत ऊर्जा के स्त्रोतों को बचाए जाने हेतु जागरूकता संदेश दिया गया, ताकि आने वाली युवा पीढ़़ी को ऊर्जा की होने वाली कमी से बचाया जा सके। 
      कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. मंडाले द्वारा बाल संरक्षण और ऊर्जा संरक्षण के पहलुओं के बारे में अवगत कराते हुए स्वयंसेवको को आधुनिक टेक्नालॉजी का सदुपयोग करने हेतु प्रेरित किया गया। 
--------------------------------------------------