वारासिवनी
सरस्वती विद्यालय में अभिभावक सम्मेलन का हुआ आयोजन स्थानीय सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती सीमागजभिये तथा अध्यक्षता  श्रीमती शोभना पटले ने की।
सरस्वती पूजा के साथ अतिथियों का किया गया तिलक वंदन इस अभिभावक सम्मेलन का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती देवी कीपूजा अर्चना तथा दीप ज्योति मंत्र के साथ सरस्वती वंदना कर किया गया।उसके बाद श्रीमती कल्पना गोस्वामी एवं श्रीमती वर्षा जैन आचार्या द्वारा मुख्य अतिथियों का तिलक अभिनंदन कर स्वागत किया गया। वही अन्य महिला अभिभाविकाओं का आचार्या श्रीमती मोनिका पटले एवं पुरुष अभिभावकों का आचार्य दीपक टेंभरे द्वारा तिलक लगाकर अभिनंदन कर उनका स्वागत किया।बच्चों का कैरियर बनाने में आयोजन से मिलता हैं सहयोग-राजेन्द्र मिश्रा इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य राजेंद्र मिश्रा द्वारा अभिभावक सम्मेलन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह आयोजन बच्चों के कैरिय को बनाने में बहुत सहयोग करता हैं। इस आयोजन में बच्चों के अभिभावकों द्वारा अपने बच्चे की प्रगति व कमी से हमें अवगत कराया जाता हैं। जिससे हम उसमें सुधार लाकर बच्चों को आगे बढऩे में सहयोग प्रदान करते है। विद्यार्थियों के सुधार में अभिभावकों देना होगा सहयोग-सीमा गजभिये इस मौके पर मुख्य अतिथि श्रीमती सीमा गजभिये ने अपने उद्बोधन में सम्मेलन की प्रशंसा करते हुए कहा कि विद्यार्थियों में सुधार के लिए कई महत्वपूर्ण कदम आवश्यक है तथा सभी अभिभावकों को इसमें सहयोग प्रदान करना चाहिए। विद्यालय में अद्वितीय विशेषताएॅ-शोभना पटले कार्यक्रम अध्यक्ष श्रीमती शोभना पटले ने कहा कि मैने अपनी पढ़ाई इसी विद्यालय से की हैं। उन्होंने विद्यालय की अद्वितीय विशेषताओं को बताते हुए कहा कि इस विद्यालय की भारतीय परंपराओं और संस्कार को देखकर ही मैंने अपनी पुत्री का प्रवेश इस विद्यालय में कराया हैं। इस विद्यालय में शिक्षकगण अभिभावकों से लगातार संपर्क में रहते हैं और बच्चों को संस्कार के साथ देश भक्ति सिखाई जाती है।अर्धवार्षिक परीक्षा का परिणाम रहा चर्चा में
  कार्यक्रम में अध्ययनरत विद्यार्थियों का अर्धवार्षिक परीक्षापरिणाम अभिभावकों के साथ चर्चा का मुख्य विषय रहा। इसके साथ ही अभिभावकों
ने बच्चों के उज्जवल भविष्य और विद्यालय की व्यवस्थाओं के बारे में अपनेसुझावों का आदान प्रदान किया। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन आचार्य दयानंदधुवारे ने करते हुए अंत में आभार व्यक्त किया। इस अभिभावक सम्मेलन में अभिभावकों के साथ ही विद्यालय का संपूर्ण स्टाफ 
उपस्थित रहा।