सीहोर - बोर्ड परीक्षाओं को सुचारू रूप से संचालन के कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश-----
▪︎सुरक्षित सीहोर अभियान को गति देने के लिए कलेकटर ने दिए निर्देश
▪︎राशन दुकान विहीन पंचायतों में शीघ्र राशन दुकान खोलने के निर्देश
▪︎कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को विभागीय लक्ष्य पूर्ण करने के दिए निर्देश
जिला पंचायत सभाकक्ष में कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में टीएल बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने सीएम हेल्पलाइन, समाधान ऑनलाइन, सीएम मॉनिट तथा विकास यात्रा के दौरान प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करते हुए लंबित आवेदनों का समय सीमा में निराकरण करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री हर्ष सिंह सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।
टीएल बैठक के दौरान कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षाओं को सम्पन्न कराने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग के साथ ही जिन अधिकारियों कर्मचारियों की ड्यूटी लागाई गई है उन्हें शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार पूरी गंभीरता के साथ परीक्षाओं के संचालन कराने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय पर प्रश्न पत्रों को प्राप्त कर परीक्षा केन्द्रों में पहुंचाने के लिए कहा है। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को परीक्षाओं के संचालन में शिक्षा विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करना सुनिश्चत करने को कहा है। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए की वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है अत: अपने विभागीय लक्ष्यों को पूरा करने का गंभीरता से प्रयास करें तथा आंवटित बजट का समुचित उपयोग किया जाए।
टीएल बैठक में सुरक्षित सीहोर अभियान की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने सभी अधिकारी कर्मचारी को पूरी गंभीरता से नागरिकों का बीमा कराने के निर्देश दिए है उन्होंने कहा कि आम लोगों की सुरक्षा का बहुत महत्वपूर्ण अभियान है, इस अभियान के तहत शीघ्र ही जिलों के सभी पात्र नागरिकों का बीमा कराया जाना है। अभी तक जिले में एक लाख 72 हजार नागरिकों ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा के फॉर्म भरकर जमा किए हैं। कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने टीएल बैठक में प्रत्येक जनपद क्षेत्र एवं नगरीय क्षेत्र में सुरक्षित सीहोर अभियान के तहत जिले भर में किए जा रहे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा तथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा की समीक्षा की। उन्होंने सभी एसडीएम और सीईओ जनपद को निर्देश दिए कि बैंकों के साथ नियमित मीटिंग कर इस अभियान को तेजी के साथ चलाया जाए और अधिक से अधिक नागरिकों को बीमा से सुरक्षा प्रदान कराया जाए।
कलेक्टर श्री सिंह ने राजस्व न्यायालय के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि विकास यात्रा के पश्चायत राजस्व न्यायालयों में तेजी से नामांतरण बंटवारा सीमांकन सहित अन्य राजस्व प्रकरणों निराकरण किया जाए। जिले की सभी राजस्व न्यायालयों में अभी तक कुल 57411 प्रकरण दर्ज किए गए जिसमें 48437 प्रकरणों का निराकरण किया गया। जिले में अभी तक नामांकन के 5240 तथा बंटवारा के 4046 एवं नामांतरण के 19348 प्रकरणों का निराकरण किया गया। जिले के 51 वन ग्रामों को राजस्व ग्रामों में परिवर्तन किया जाना है। इसकी कार्रवाई में तेजी लाने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं अभी तक 37 ग्रामों के दावे प्राप्त हो गए हैं।
स्वरोजगार योजनाओं की प्रगति
स्वरोजगार प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अधिक से अधिक रोजगार योजनाओं के प्रकरण बैंकों से स्वीकृत कराकर वितरित कराए जाएं। ताकि अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जा सके। बैठक में जानकारी दी गई कि सीएम स्ट्रीट वेंडर योजना के 5379, स्वरोजगार योजना के 142 , समूह बैंक लिंकेज के 192, पीएम निधि योजना के 1627, प्रधानमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत 325 इसके साथ ही 2802 पशुपालकों के केसीसी बनाए गए।