आगर मालवा - एनएसएस विशेष शिविर के छठवें दिन छापरिया में हुआ स्वास्थ्य परीक्षण-----
आगर-मालवा, 27 फरवरी/स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय सुसनेर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा प्राचार्य डॉ.जी सी गुप्ता के निर्देशन में ग्राम पंचायत छापरिया में कार्यक्रम अधिकारी,सहायक प्राध्यापक रमेश जमरा के नेतृत्व में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। एनएसएस इकाई के तत्वावधान विशेष शिविर के छठवें दिन सोमवार को डॉ मुबास्शरा खान तथा उषा वैष्णव की टीम ने ग्राम छापरिया के नागरिकों, स्कूली छात्र छात्राओं एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों तथा सहायक प्राध्यापकों सहित लगभग एक सौ से अधिक लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। डॉ खान ने बी पी, शुगर,एनीमिया,डायरिया आदि की जॉच की। कृमि नाशक दवाई भी वितरित की । बौद्धिक सत्र में सहायक प्राध्यापक आरती नागर ने ऊर्जा संरक्षण विषय पर सारगर्भित वक्तव्य दिया। विशेष शिविर में ग्राम पंचायत छापरिया के सरपंच श्री नारायण बगड़ावत, शिवनारायण, सचिव रमेश व्यास, रोजगार सहायक मीणा तथा ग्राम वासियों का सहयोग प्राप्त हो रहा।