विकासखण्‍ड में सासंद और विधायक निधि से चल रहे कार्यो को शीघ्र पूर्ण करें  – कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता
------------
जल जीवन‍ मिशन में किये जा रहे कार्यों को समय-सीमा में करें पूरा
------------
नल जल योजना का क्रियान्‍वयन स्‍व–सहायता समूह के माध्‍यम से करें, समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण भी दें
--------
     कलेक्‍टर श्री ऋषव गुप्‍ता ने देवास विकासखण्‍ड में जल जीवन मिशन योजना एवं सांसद और विधायक निधि से चल रहे निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक जिला पंचायत सभाकक्ष में की। बैठक में कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता में देवास विकासखण्‍ड में जल जीवन मिशन अंतर्गत क्रियान्वित की जा रही योजनाओं की ग्राम पंचायतवार समीक्षा की। विकासखंडस्तरीय अधिकारियों ने ग्रामों जल जीवन मिशन के तहत किये जा रहे कार्यो जानकारी दी। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सिंह चौहान, पीएचई अधिकारी श्री एनएस भीडे, निर्माण कार्य से संबंधित ठेकेदार, इंजीनियर, सचिव, रोजगार सहायक, बीआरसी, एनजीओ, विभाग के अन्‍य अधिकारी उपस्थि‍त थे।

     कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने देवास विकासखण्‍ड में सांसद और विधायक निधि से चल रहे निर्माण कार्यो की ग्राम पंचायतवार समीक्षा कर सासंद और विधायक निधि से चल रहे कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि देवास विकासखण्‍ड में सांसद निधि में 29 कार्य स्‍वीकृत है। जिसमें से 26 कार्य पूर्ण हो गये है एवं 03 कार्य प्रगतिरत है। विधायक निधि से 351 कार्य स्‍वीकृत है। जिसमें 314 कार्य पूर्ण हो गये है एवं 37 कार्य प्रगतिरत है। मनरेगा में 288 कार्य स्‍वीकृत है। जिसमें 93 कार्य पूर्ण हो गये है एवं 195 कार्य प्रगतिरत है। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने सभी अपूर्ण कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये।

     कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने देवास विकासखण्‍ड जल जीवन‍ मिशन में किये जा रहे कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये। जल जीवन मिशन कार्यों में प्राथमिकता से अनु‍मति दें। जल जीवन मिशन में कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने निर्देश दिये कि नल जल योजना का क्रियान्‍वयन स्‍व–सहायता समूह के माध्‍यम से करें। स्‍व सहायता समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण दें। जल कर भी वसूल करें। बिजली बिल कर वसूल कर भरें।

     कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने निर्देश दिये कि विकासखण्‍ड में जहां नल जल योजना बंद है, उन्‍हें चालू करें। योजना में जो छोटे-छोटे अधूरे काम रह गये है उन्‍हें जल्‍द पूर्ण करें। बिजली का बिल, पानी की मोटर, जल कर की वसूली, चबूतरा, टीन शेड, आगामी मीटिंग तक कार्य पूर्ण करें। शालाओं और आंगनवाड़ी केंद्रों में बनाये गए प्‍याउ की मरम्मत करें। मरम्मत होने के बाद प्‍याउ के संचालन और संधारण की जवाबदारी जनपद पंचायत की होगी।