खरगोन - लाडली बहना का 5 मार्च को होगा शुभारम्भ _______
मप्र शासन 5 मार्च से नवीन योजना लाडली बहना योजना का शुभारंभ होगा। इस योजना में महिलाओं को प्रतिमाह 1-1 हजार रुपये प्रतिमाह प्रदान किये जाने हैं। इसकी तैयारियों को लेकर कलेक्टर ने कहा कि होच पोच नहीं करना है। समय पर्याप्त मिलेगा। व्यवस्थित प्लान करें। इसमें 15 मार्च से 30 अप्रैल तक आवेदन प्राप्त किये जायेंगे। 1 मई को अनंतिम सूची जारी होगी। 15 मई तक आपत्तियां आमंत्रित होगी। आपत्तियों का निराकरण 16 मई से 30 मई तक होगा। 31 मई को अंतिम सूची जारी होगी। 10 जून से राशि खातों में प्रदान की जाएगी।