अशोक नगर - जन कल्याण और विकास ही सरकार का मुख्य उद्देश्य:- विधायक श्री जज्जी अशोकनगर विधानसभा में विकास यात्रा का समापन----
विधायक ने किया शाढ़ोरा में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण
---
जन कल्याण और विकास ही की केंद्र एवं प्रदेश सरकार का मुख्य उद्देश्य है। यह बात रविवार को विधायक श्री जजपाल सिंह जज्जी ने विकास यात्रा के समापन अवसर पर शाढ़ोरा में विकास यात्रा के दौरान कही। उन्होंने कहा क्षेत्र के विकास के साथ-साथ आम व्यक्ति का भी विकास जरूरी है। शासन जन कल्याणकारी योजनानाएँ चलाकर कर रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना भाजपा की महत्वपूर्ण योजना है। शाढ़ोरा में अभी तक 2 हजार लोंगो को प्रधानमंत्री आवास मिल गए है, आगे हर कच्चे मकान बाले व्यक्ति को प्रधानमंत्री आवास मिलेगा। उन्होंने कहा प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहना योजना शुरू कर पूरे प्रदेश की बहनों की झोली में खुशियां डालने जा रहें है। पूरे प्रदेश की बहनों को 1 हजार रुपए प्रत्येक माह उपहार स्वरूप देने जा रहें है, जिससे बहने आर्थिक रूप से सशक्त बनेंगी। उसी तरह किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सम्मान स्वरूप 10 हजार रुपए की राशि प्रत्येक बर्ष दी जा रही है।उन्होंने लाड़ली लक्ष्मी योजना,आयुष्मान योजना,संबल योजना,मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना अन्य वो जन कल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख किया जिनसे आमजन को हितलाभ पहुँच रहा है।।
115.71 लाख की विकास कार्यों का किया लोकार्पण
--
अशोकनगर विधानसभा में विकास यात्रा के समापन अवसर पर विधायक श्री जजपाल सिंह जज्जी ने शाढ़ोरा में 115.71 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया। श्री जज्जी ने वार्ड नं. 09 में 20.10 लाख की लागत से निर्मित सीसी सड़क एवं नाली निर्माण कार्य का लोकार्पण, वार्ड नं 06 एवं 12 में 13.68 लाख से किए गए पेवर्स रोड़ एवं नाली निर्माण कार्य का लोकार्पण, वार्ड नं.04 में 10.59 लाख की लागत से निर्मित सीसी सड़क एवं नाली निर्माण कार्य का लोकार्पण, 15 लाख रुपए की लागत से हनुमान टेकरी मंदिर परिसर में बने ओपन जिम का लोकार्पण, वार्ड नं.10 में 41.34 लाख की लागत से निर्मित सीसी सड़क एवं नाली निर्माण कार्य का लोकार्पण, वार्ड नं.07 में 15 लाख रुपए से निर्मित सीसी सड़क एवं नाली निर्माण कार्य का लोकार्पण किया।।
विधायक ने ओपन जिम का किया लोकार्पण
--
विकास यात्रा के दौरान विधायक श्री जजपाल सिंह जज्जी ने शाढ़ोरा स्थित हनुमान टेकरी पर 15 लाख की लागत से बने ओपन जिम का फीता काटकर लोकार्पण कर आमजन को सुपुर्द किया । ओपन जिम का भ्रमण कर लगे उपक्रमों पर व्यायाम किया साथ मे बने सुंदर पार्क का भ्रमण किया।
विकास यात्रा के दौरान अशोकनगर नपाध्यक्ष ज्ञी नीरज मनोरिया,शाढ़ोरा नगर परिषद अध्यक्ष श्रीअशोक माहौर,मंडल अध्यक्ष देवेंद्र रघुवंशी,बरिष्ट भाजपा नेता सीताराम काका जी,विजय सिंह रघुवंशी,शिवराज सिंह रघुवंशी,हरिओम शर्मा,सुधीर रघुवंशी,प्रताप भान सिंह यादव,शिवराम रघुवंशी गुंदार,प्रमोद जैन,कुक्कू रघुवंशी,संग्राम यादव, जिला उपाध्यक्ष धर्मवीर रघुवंशी, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष रामु रघुवंशी,मंडल महामंत्री मुकेश शर्मा, नमामि नर्मदे के संयोजक विष्णु शर्मा,तहसीलदार अनुराग जैन,थाना प्रभारी अजय जाट,सीएमओ शमशाद पठान सहित कार्यकर्ता एवं शहरवासी उपस्थित रहे।