आगर-मालवा, 26 फरवरी/ संत रविदास जयंति से आगर विधानसभा में शुरू हुई विकास यात्रा क्षैत्र के सभी गांवों एवं नगर का भ्रमण करते हुए रविवार को आगर पहुंची व नगर के प्रमुख वार्डां का भ्रमण किया। विजय स्तम्भ चौराहा पर सर्वप्रथम उपस्थितजनों ने प्रधानमंत्रीजी के मन की बात कार्यक्रम को एलईडी स्क्रीन पर देखा गया। विजय स्तंभ पर एवं भगत सिंह के चित्र पर माल्यार्पण एवं रथ का पूजन कर विकास यात्रा प्रारंभ की गई, जो नगर के प्रमुख मार्ग पुराना अस्पताल, सरकार वाडा, घाटी नीचे, रातोडिया तालाब, छावनी, लोहा टंकी, सदर बाजार होती हुई छावनी झंडा चौक पर पहुँची, जहाँ मंचीय कार्यक्रम आयोजित कर विकास यात्रा का समापन किया गया। विकास यात्रा भ्रमण के दौरान कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष मुन्नाबाई चौहान, पूर्व विधायक लालजीराम मालवीय, पूर्व विधायक गोपाल परमार, पूर्व विधायक रेखा रत्नाकर, नगर पालिका अध्यक्ष नीलेश पटेल, अजय जैन, मनीष सोलंकी, दिनेश परमार, भैरू सिंह चौहान, रमेश परमार, गोवर्धन पालीवाल, कैलाश काका, पारस कोठारी, गिरजाशंकर राठौड,़ रमेश चंद्र परमार, संतोष गोयल, वसंत गुप्ता, शंभू पटेल, मधु गहलोत, आभा चोपड़ा, सुधीर जैन, अर्चना जोशी, महेश शर्मा, जगदीश गवली, विक्रम बोड़ाना, सभी पार्षदगण, सीएमओ फुल फकीर, कैलाश कुंभकार, ब्रह्माकुमारी श्री किरण कमल राठौर, पवन माली, मोहनलाल माली, विवेक अजमेरा, भवानीशंकर कसेरा, दिनेश नागदिया, दिनेश बैरागी, जितेन्द्रचौहान, रामजीयादव, रेखा गुप्ता, महेश चौहान, अशोक प्रजापत, धर्मेंद्र गहलोत, करण सिंह यादव, गोपाल कुंभकार, महेंद्र जैन, सुधीर जैन, लालसिंह राजपूत, मांगीलाल विश्वकर्मा, तहसीलदार श्री संजीव सक्सेना उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्वागत भाषण नगर पालिका अध्यक्ष नीलेश पटेल द्वारा दिया गया, कार्यक्रम को पूर्व विधायक गोपाल परमार, लालजराम मालवीय, दिनेश परमार, भेरूसिंह चौहान, गिरजाशंकर राठौर आदि ने सम्बोधित कर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी तथा उपस्थित अतिथियों द्वारा हितलाभ का वितरण किया। प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत नवनिर्मित आवासों में हितग्राहियों को गृह प्रवेश करवाया तथा वार्डां में विभिन्न निर्माण कार्यां का भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन गोपाल कुम्भकार ने किया।