विकास यात्राओं के क्रम में आज 22वें दिन आज शाजापुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जनपद पंचायत मो.बड़ोदिया के ग्राम जलोदा से विकास यात्रा शुरू हुई जो कि उकावता, रसुलपुर, कबुलपुर, कमरदीपुर, बागोदा, कोंटा एवं बछानिया पहुंची। विकास यात्रा में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हेमराज सिंह सिसोदिया, श्री दिनेश शर्मा, श्री मोहन सिंह जादौन, श्री रामेश्वर चौधरी, जनपद पंचायत सीईओ श्री मोगराज मीणा, श्रमपदाधिकारी श्री आरजी रजक, खनिज अधिकारी श्री आरएस उइके भी उपस्थित थे।

विकास यात्रा का शुभारंभ ग्राम जलौदा से ध्वज फहराकर किया गया। विकास यात्रा में ग्राम रसुलपुर में 95.55 लाख रूपये तथा ग्राम कबुलपुर में 63.30 लाख रूपये लागत से निर्मित होने वाली नलजल योजनाओं का भूमि पूजन किया गया। ग्रामों में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सिसोदिया ने संबोधित करते हुए शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी दी।