खंडवा - पंधाना में मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के तहत 592 जोड़ों का हुआ विवाह ----------------
मुख्यमंत्री कन्या विवाह निकाह योजना के तहत कृषि उपज मंडी पंधाना में रविवार को विवाह सम्मेलन आयोजित हुआ, जिसमें 592 जोड़ों के साथ वर वधू का विवाह गायत्री परिवार के व्दारा कराया गया, जिसमें 5 जोड़ों का निकाह भी संपन्न हुआ। विवाह / निकाह योजना अंतर्गत दी जाने वाली सहायता राशि प्रत्येक वर वधू को 1100 हजार रुपए का चेक, साथ ही 38000 रुपए की उपहार सामग्री प्रदाय की गई। विधायक श्री राम दांगोरे, जनपद पंचायत पंधाना अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा मिश्रा, जनपद अध्यक्ष छैगांव माखन श्री महेंद्र सिंह सावनेर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कंचन तनवे, महापौर श्रीमती अमृता यादव, सेवादास पटेल, एसडीएम श्री कुमार शानू देवड़ियां, तहसीलदार श्री चंन्द्र सिंह धार्वे सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं कर्मचारीगण भी मौजूद थे। इस दौरान उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने वर वधू को आशीर्वाद दिया।