आगर मालवा
आज खेड़ापति सरकार के यहा 2023 का सुंदरकांड का वार्षिक उत्सव मानस मंडल रावली के सानिध्य में वेदाचार्य पंडित सत्यनारायण जी त्रिवेदी ने संपन्न करवाया ।एवम साथ ही अन्य मानस मंडल धानोदा , जेथली, जाम गांव,मोतीपुरा, गोघटपुर,करकड़िया के मानस प्रेमी का भी आगमन हुआ और विधायक महोदय राणा विक्रम सिंह जी का भी आगमन हुआ।इस अवसर पर विधायक महोदय जी ने मानस मंडल रावली को बालाजी मंदिर में माइक साउंड सिस्टम देने की घोषणा की है ।जिसका आभार समस्त मानस मंडल रावली की  समिति ने माना।