मध्यप्रदेश शासन के गृह जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी विभाग के मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने आज शाम को दतिया में खेल युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित दतिया ट्राॅफी के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए। यह कार्यक्रम 19 फरवरी से आज तक स्थानीय स्टेडियम ग्राउण्ड़ में चल रहा था। इस खेल प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों ने भाग लिया था। जिसमें दिल्ली और हरियाणा के बीच अंतिम मुकाबला हुआ। 
 गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने सभी खिलाड़ियां का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि हमें हारने पर कभी भी निराश नहीं होना चाहिए, बल्कि आगामी समय में और बेहतर तैयारी कर आगे बढ़ना चाहिए इसी तरह उन्होंने जीतने वाली टीम से कहा कि आप लोगों को भी और बेहतर तैयारी कर खेल हमेशा खेल भावना से खेलना चाहिए। जिससे अन्य टीमों के खिलाड़ियों से अच्छे-अच्छे संबंध बन सके और तौर-तरीके सीखने को मिल सके। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को बहुत-बहुत बधाई भी दी। 
 कार्यक्रम में गृह मंत्री के साथ सभी जनप्रतिनिधि सहित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री कमलेश भार्गव, खेल अधिकारी श्री अरविन्द राणा, श्री सिंजय रावत, श्री जितेन्द्र शर्मा, श्री राजू निचरेले, श्री राजेन्द्र तिवारी, श्री कुंवर राज, श्री आनंद मोहन श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।