उज्जैन - करोड़ों के भूमि पूजन और संजीवनी क्लीनिक का लोकार्पण हुआ विकास यात्रा में
विधायक पारस जैन ने कहा समाज के अंतिम व्यक्ति तक हमें विकास पहुंचाना है
उज्जैन / समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक हमें विकास पहुंचाना है और लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना है इसीलिए हमने अभी तक योजनाओं से वंचित लोगों के लिए ही विकास यात्रा निकाली है ताकि उनके काम तत्काल हो जाए । यह बात आज वार्ड क्रमांक 12 और वार्ड क्रमांक 33 की विकास यात्रा के दौरान विधायक पारस जैन ने कही ।
सह मीडिया प्रभारी राकेश पंड्या के अनुसार वार्ड क्रमांक 12 में विकास यात्रा दानीगेट चौराहे से प्रारंभ हुई जहां व्यापारी एसोसिएशन ने विकास यात्रा का भव्य स्वागत किया यहां से विकास यात्रा अनंत पेठ में पहुंची जहां संजीवनी क्लीनिक का शुभारंभ किया गया । वहीं वार्ड क्रमांक 12 में मोहनपुरा में भी सड़क एवं अन्य कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया गया । इस प्रकार करीब एक करोड़ से अधिक के कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन विधायक पारस जैन ने किया । वार्ड क्रमांक 33 की विकास यात्रा महाकाल थाना चौराहा से प्रारंभ हुई जो कहारवाड़ी, हरसिद्धि चौराहा, जोगीपुरा, गोंड बस्ती, जयसिंहपुरा होती हुई चार धाम आश्रम पहुंची यहां पर विकास शिविर का आयोजन किया गया । जहां लाड़ली लक्ष्मी बेटियों को प्रमाण पत्र एवं नव मतदाताओं का अभिनंदन किया गया । लोक कल्याणकारी योजनाओं के प्रमाण पत्र भी नागरिकों को बांटे गए यात्रा के दौरान नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, निगम सभापति कलावती यादव, पूर्व विधायक राजेंद्र भारती, प्रदेश सह कोषाध्यक्ष अनिल जैन कालूहेड़ा, यात्रा प्रभारी सत्यनारायण खोईवाल, नगर महामंत्री विशाल राजोरिया, मंडल अध्यक्ष हेमंत वर्मा, अजय तिवारी, मोहन जायसवाल, कल्याण शिवहरे, बुद्धि विलास उपाध्याय, सुरेंद्र सांखला, विजय अवाड, नागु माली, बादल गुप्ता, पार्षद लीला वर्मा, एमआईसी सदस्य रजत मेहता सहित अन्य कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे ।