शिवपुरी: नाबालिक बालक बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु शिवपुरी पुलिस की कार्यवाही, पुलिस थाना फिजीकल द्वारा नाबालिक अपह्रत बालक को 15 घन्टे के अंदर बरामद कर परिजनो को किया सुपुर्द ।
शिवपुरी रुद्रांश दर्पण:
पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमन सिह राठौड़ जी के व्दारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन अवैध शराब, अपराध नियंत्रण एवं नाबालिक बालक / बालिका को दस्तयाब करने के निर्देश दिये गये थे उक्त निर्देशों के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री संजीव मुले एवं सीएस पी महोदय शिवपुरी श्री संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन नाबालिक बालाक बालिकाओं की दस्तयाबी कार्यावाही करते हुये पुलिस थाना फिजीकल द्वारा 15 घंटे के अंदर नाबालिक बालक को दस्तयाब करने मे सफलता हांसिल की है ।
दिनांक 10.05.2024 को फरियादिया दिप्पो जाटव ने अपने लडके मोहित जाटव उम्र 10 साल 08 माह के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, बालक नाबालिक होने से थाना फिजीकल पर अपराध क्रमांक 118 / 2024 धारा 363 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया । मामला गम्भीर प्रकृति का होने से उक्त मामले में तत्परता दिखाते हुये नाबालिक अपह्त बालक की दस्तयाबी हेतु एक टीम तैयार कर सीसीटीव्ही कैमरे चैक किये जाकर आज दिनांक 11.05.2024 को ग्राम रातौर शिवपुरी से नावालिक अपह्त बालक को दस्तयाब किया गया है । अपह्रत बालक से पूछताछ करने पर बताया कि रातौर में शादी सम्मेलन में घूमने के लिये चला गया था अपह्रत बालक को उसके परिजनो को सुपुर्द किया गया है ।
इनकी रही भूमिकाः- उक्त कार्यवाही में निरीक्षक रजनी सिंह चौहान, सउनि देवेन्द्र शर्मा, सउनि बलवीर सिंह कौरव, प्रआऱ 331 राजवीर सिह, प्र.आर. 299 अमित कुमार, आर. जितेन्द्र धाकड, आर. 672 रिंकू शाक्य ।