कटनी (24फरवरी) - म.प्र. शासन द्वारा जनजातीय कार्यविभाग से अनुसूचित जनजाति वर्ग हेतु संचालित भगवान बिरसा मुण्डा स्वरोजगार योजना एवं टंटया मामा आर्थिक कल्याण योजनांतर्गत एवं अनुसूचित जाति वर्ग हेतु अंत्यावसायी विभाग द्वारा संचालित संतरविदास स्वरोजगार योजना, डॉ भीमराव अम्बेडकर आर्थिक कल्याण योजनांतर्गत माननीय कलेक्टर महोदय जी अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन विगत दिवस किया गया। 

          बैठक में समीक्षा के दौरान पाया गया कि सेंट्रल बैंक आफ इंडिया द्वारा भगवान बिरसा मुण्डा एवं टंट्या मामा के 1-1 त्रण प्रकरण वितरण स्वीकृत कर वितरित किए गए हैं। शेष भारतीय स्टेट बैंक की बहोरीबंद 11, विलयतकला 07, विजयराघवगढ़ 05, निवार 04 कुल 27 प्रकरण स्वीकृत किए गए है। स्वीकृत प्रकरणों को शीघ्र वितरित करवाने एवं प्रकरणों को पोर्टल पर अपडेट करने एवं शेष सभी बैंकों को लंबित प्रकरणों में निराकृत करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही जो बैंक योजनाओं में अच्छा कार्य करेंगे उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान करने के भी निर्देश कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा दिए गए।

          उक्त बैठक में जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, क्रेडिट मैनेजर आर0बी0ओ0 भारतीय स्टेट बैंक व अन्य बैंकों के जिला समन्यवयक विभागीय अधिकारी, जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग एवं प्रभारी कार्यपालन अधिकारी जिला अंत्यावसायी विभाग की उपस्थिति रही।