25 फरवरी को विकास यात्रा का होगा समापन

       जिले में 05 से 25 फरवरी 2023 तक निकाली जाने वाली विकास यात्रा में 24 फरवरी तक जिले के 06 विधानसभा क्षेत्रों में 129 करोड़ 40 लाख रुपये के 1679 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया जा चुका है। जिले के सभी 06 विधानसभा क्षेत्रों में विकास यात्रा सतत भ्रमण कर रही है और ग्रामीणों को शासन की योजनाओं से अवगत कराने के साथ ही उनकी समस्याओं के आवेदनों का निराकरण भी कर रही है।

       विकास यात्रा के दौरान 24 फरवरी 2023 तक जिले के 06 विधानसभा क्षेत्रों में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 44 करोड़ 35 लाख रुपये की लागत के 623 कार्यों का लोकार्पण किया गया है। इसी प्रकार 85 करोड़ 05 लाख रुपये की लागत के 1056 निर्माण कार्यों के लिए भूमिपूजन किया गया है। इस यात्रा के दौरान अब तक 14 हजार 803 आवेदन आम जनता से प्राप्त किये गये है और उनमें से 13 हजार 705 का निराकरण भी कर दिया गया है। विकास यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों की हितग्राहीमूलक योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण भी किया जा रहा है। विकास यात्रा जिले के गावों एवं नगरीय क्षेत्रों के वार्डों में विकास की सौगातें लेकर आयी है।

       मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक श्री गौरीशंकर बिसेन के नेतृत्व में 24 फरवरी को बालाघाट विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा ग्राम लेंडेझरी तुलसीधाम से प्रारंभ होकर, बरबसपुर, डोंगरिया, होते हुए गर्रा पहुंची और आम सभा के साथ विकास यात्रा का समापन किया गया। आयोग अध्यक्ष श्री बिसेन 25 फरवरी को लांजी विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा के समापन में शामिल होंगें।