नवीन औषधालय भवन से ग्रामीणो को मिल सकेगी बेहतर चिकित्सा सुविधाएं

------------
     जिले में निकाली जा रही विकास यात्राओं से ग्रामीण अंचल को कई सौगाते मिल रही है। इसी क्रम मे देवास जिले के खरेली में ग्रामीणों को 33.48 लाख की लागत से तैयार नवीन आयुर्वेदिक औषधालय के भवन की सौगात मिली। विकास यात्रा के दौरान जन-प्रतिनिधियो ने औषधालय भवन का उद्घाटन किया। भवन निर्माण से अब यहां ग्रामीणो को बेहतर चिकित्सा सुविधाओ के साथ हर्बल गार्डन विकसित हो सकेगा। विकास यात्रा के दौरान स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किया गया। जिसमें 326 मरीजों का निःशुल्क उपचार किया गया। निःशुल्क औषधियां भी वितरित की गई।

       नवीन औषधालय भवन बन जाने से खरेली में हर्बल गार्डन तथा योग की सुविधा भी मिल सकेगी। जिला आयुष अधिकारी डॉ. गिर्राज बाथम ने बताया कि देवास जिले मे गत तीन वर्षो में ग्रामीण क्षेत्रो एच.डब्ल्यू.सी. तथा औषधालयो के भवन निर्माण और रिनोवेशन के तीन करोड से ज्यादा की धनराशि प्रदेश सरकार मे आवंटित की है।