सागर- स्मार्ट सिटी द्वारा किए जा रहे विकासकार्यों से शहर में बड़ा बदलाव आया है:कलेक्टर श्री दीपक आर्य _
सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की
बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय
_
शुक्रवार को सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक कलेक्टर सह अध्यक्ष एसएससीएल श्री दीपक आर्य की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में कलेक्टर सह अध्यक्ष एसएससीएल श्री दीपक आर्य, नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ श्री चंद्रशेखर शुक्ला, डायरेक्टर्स वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग माध्यम से श्री नरेंद्र वशिष्ठ, श्री नबरून भट्टाचार्य, सुश्री बिंदु नायर, श्री आरके पांडेय मौजूद रहे। सीएस श्री रजत गुप्ता ने कार्यवाही का संचालन किया।
सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड शहर में बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के साथ नागरिकों की जीवन गुणवत्ता में सुधार के लिए विभिन्न परियोजनाओं के तहत निर्माणकार्य करा रही है यह आज सागर के रहवासी भी कहने लगे हैं यह बात कलेक्टर सह अध्यक्ष सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड श्री दीपक आर्य ने सागर स्मार्ट सिटी की 30वी बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स की बैठक में उपस्थित सदस्यों से चर्चा करते हुए कही। उन्होंने कहा की वर्तमान में मिल रहे जनमत अनुसार स्मार्ट सिटी द्वारा सागर के विकास से शहर की तस्वीर पहले की अपेक्षा बहुत बदल चुकी है। इसका उदाहरण सिटी स्टेडियम, खेल परिसर, विभिन्न पार्क, इनक्यूबेशन सेंटर, फ़ूड प्लाजा, स्मार्ट चौड़ी सड़के, स्ट्रीट लाईट आदि अन्य परियोजनाकार्य हैं। उन्होंने शहर के बाहर से वीडियो कॉन्फ्रेंस माध्यम से बैठक में जुड़े बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स को सागर में आकर निरीक्षण करने हेतु भी कहा। स्मार्ट सिटी के तहत निर्माणकार्य पूर्ण होने को हैं इनमें बहुत सी परियोजनाओं में ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस अत्यावश्यक है। सभी परियोजनाओं में दी जाने वाली सुविधाओं का कुशलता के साथ संचालन और ऑपरेशन मेंटेनेंस सुनिश्चित करने के लिए सर्वश्रेष्ठ सक्षम एजेंसियों के चयन शीघ्रता से करने का निर्णय लिया गया। पेरीफेरी बस स्टैण्ड, सिटी स्टेडियम में दी गई खेल सुविधाओं व इन्क्यूबेशन सेंटर बिल्डिंग में कमर्शियल स्पेस, वर्किंग वुमन हॉस्टल, महिला सुविधा गृह आदि अन्य ऐसी परियोजनाओं के कुशल संचालन के लिए उक्त प्रोजेक्ट्स का प्रजेंटेशन विभिन्न एजेन्सियों की बैठक बुलाकर कराने और टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से सबसे श्रेष्ठ एजेंसी से इनका संचालन कराने का निर्णय लिया गया। छोटी झील में भी प्रकास व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही कनेरादेव फीडर कैनाल में चैक डेम बनाकर अटल पार्क को संजय ड्राइव सड़क से जोड़ने हेतु भी प्लान तैयार करने हेतु कहा गया।
बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में प्रस्ताव रखा गया कि स्मार्ट सिटी द्वारा बनाई जाने वाली आंगनबाड़ियों के निर्माण हेतु जिन वार्डों में पर्याप्त जगह उपलब्ध न हो तो वहाँ की आंगनबाड़ियों को परियोजना से डीस्कोप किया जाना चाहिए। इस पर बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स ने स्वीकृति देते हुए निर्णय लिया। इसके साथ ही पेरीफेरी बस स्टेण्ड के पास मैकेनिक कॉम्प्लेक्स निर्माण, स्टॉर्म वॉटर एंड ड्रेनेज़ परियोजना, कनेरादेव फीडर कैनाल, लाखा बंजारा झील, स्मार्ट रोड, ट्रांसपोर्ट नगर एंड मैकेनिक कॉम्प्लेक्स निर्माण, नगरनिगम बिल्डिंग एवं 8 जोनल कार्यालयों के निर्माण आदि सहित स्मार्ट सिटी विकासकार्यों से जुड़े विभिन्न विषयों पर निर्णय लिए गए। निर्माणाधीन ट्रांसपोर्ट नगर के पास अमावनी में डंप कचरे व लेगीसी वेस्ट को हटाने के लिए टेंडर लगाया जा चुका है शीघ्र इस हेतु एजेंसी नियुक्त करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही बैठक में ऑडिटेड फाइनेंशियल स्टेटमेंट्स आदि अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा की गई। बैठक के दौरान सीएफओ श्रीमति आकांक्षा जुनेजा, एई पुष्पेंद्र द्विवेदी, टीम लीडर पीएमसी सहित अन्य उपस्थित रहे।