आगर-मालवा के विकास के लिए विजन-2047 

कलेक्टर ने अधिकारियों एवं पत्रकारों के साथ ली बैठक 

आगर-मालवा, 24 फरवरी/आगर-मालवा विजन-2047 के संबंध में कलेक्टर श्री कैलाश वानखेड़े की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें विजन-2047 को लेकर विचार-विमर्श एवं जिले के विकास एवं संभावनाओं पर चर्चा की गई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत डीएस रणदा, ग्राम निवेश से विनोद उपाध्याय, विभाग प्रमुख एवं पत्रकारगण उपस्थित रहे। 
कलेक्टर श्री कैलाश वानखेड़े ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि आगर-मालवा जिला एक नया जिला है, यहां विकास की अपार संभावनाएँ है, आने वाले समय में जिले के सम्पूर्ण विकास के दृष्टिगत विजन-2047 का रोडमैप तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले में किन-किन क्षेत्रों में संभावनाएं है तथा क्या विकास हो सकता है, इन सभी का विजन-2047 के प्लान में शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले में शासकीय भूमि की उपलब्धता प्रचुर मात्रा में है, भविष्य में जिले में क्या-क्या प्लान हो सकते है, उनके लिए संबंधित विभाग भूमि की मांग करें। उन्होंने कहा कि जिले में रोजगार बड़े एवं युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलें, इसके लिए औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने हेतु 50 हेक्टर भूमि चयनित की जाए। 
कलेक्टर ने कहा कि जिले में भविष्य में हवाई पट्टी, प्रशिक्षण केन्द्र, आईटीआई, ट्रांर्सपोर्ट, ऑडिटोरियम, एग्रीकल्चर कॉलेज, गर्ल्स कॉलेज, मेट्रोलॉजिकल केन्द्र, किसानों को उद्यानिकी एवं प्राकृतिक  खेती बढ़ावा देने हेतु किसानों के लिए प्रशिक्षण केन्द्र आदि के संबंध में चर्चा कर विभागों को भविष्य की आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुए भूमि की डिमांड करने के निर्देश दिए। बैठक में पत्रकारगण द्वारा अपने विचार भी रखे गए।