भिंड - विकास यात्रा का मुख्य उद्देश्य जन-जन को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना एवं जनकल्याण है - राज्यमंत्री श्री ओपीएस भदौरिया----
नगर परिषद गोरमी द्वारा विकास यात्रा के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन नगर के तहसील प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्री ओपीएस भदौरिया उपस्थित रहे। विकास यात्रा अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्री ओपीएस भदौरिया द्वारा कन्या पूजन कर किया गया। नगरी विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्री ओपीएस भदौरिया ने उपस्थित आमजनों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार आज प्रदेश भर में विकास यात्रा निकाल रही है विकास यात्रा का मुख्य उद्देश्य आमजन को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना है। गरीब एवं असहाय व्यक्ति को जन कल्याणकारी योजना का लाभ दिलवाना है। सरकार ने यहां पूरे प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाया है लाड़ली लक्ष्मी योजना, किसान सम्मान निधि, मेधावी छात्र योजना जैसी महत्वाकांक्षी योजनाएं चलाकर आज इन योजनाओं का लाभ हजारों परिवारों को मिल रहा है। 8 मार्च को महिला दिवस के अवसर पर एक और महत्वाकांक्षी योजना प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की जा रही है। लाड़ली बहना योजना, जिसमें प्रत्येक महिला को एक हजार रुपये प्रति माह दिया जाएगा। विकास यात्रा अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम के अंत में हितग्राहियों को आवास एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं के प्रमाण पत्र एवं खाद्यान्न पर्ची का वितरण मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों द्वारा किया गया। साथ ही अनेक विकास कार्यों का लोकार्पण/शिलान्यास एवं भूमिपूजन किया गया।