विकास यात्रा के 19वें दिन राज्यमंत्री श्री परमार ने ग्रामों का भ्रमण किया
---
 वर्ष 2024 तक हर घर में नल से जल वितरित होगा। इसके लिए जलजीवन मिशन के तहत तीव्र गति से कार्य किया जा रहा है। यह बात प्रदेश के स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री श्री Inder Singh Parmar ने आज शुजालपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली जनपद पंचायत मो. बड़ोदिया के ग्राम भैंसरोद, धतुरिया, गुलाना, कुड़ाना एवं दास्ताखेड़ी में निकाली गई विकास यात्रा के दौरान कही। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण भी किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हेमराजसिंह सिसोदिया, जिला पंचायत सदस्य श्री जगदीश फौजी, श्री विजय सिंह बैस, श्री सूरजसिंह सिसोदिया, जनपद सदस्य श्री अंतरसिंह जादौन, श्री प्रभुसिंह राजपूत, श्री भगवतसिंह, श्री प्रकाश मेवाड़ा, अनुविभागीय अधिकारी श्री नरेन्द्र नाथ पाण्डेय, कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री विजय सिंह चौहान, जनपद सीईओ श्री मोगराज मीना, तहसीलदार श्री राजाराम करजरे, नायब तहसीलदार श्री संदीप इवने, आपूर्ति विभाग के जेएसओ श्री अजयसिंह खराड़िया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

राज्यमंत्री श्री परमार ने ग्राम भैंसरोद से तिरंगा ध्वज फहराकर विकास यात्रा का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने गाय का पूजन भी किया। विकास यात्रा के दौरान ग्राम धतुरिया में 49 लाख 14 हजार रुपए लागत राशि से बनने वाले उप स्वास्थ्य केंद्र एवं 15 लाख रुपये की लागत से बनने वाले "महाकाल उद्यान" का भूमिपूजन किया। साथ ही इसी ग्राम में 15वें वित्त आयोग की अनुशंसा आधारित योजना से 4 लाख रूपये लागत से लगाई गई स्ट्रीट लाइट का लोकार्पण कर ग्रामवासियों को सौगात दी। धतुरिया में ही संबल अन्त्येष्टी सहायता योजना के तहत 4 हितग्राहियों को 5-5 हजार रूपये की राशि भी प्रदान की। ग्राम गुलाना में गुलाना से एबी रोड़ शाजापुर तक 8.64 करोड़ रुपये लागत से निर्मित 17.90 किमी. लंबी सड़क का लोकार्पण किया। ग्राम कुड़ाना में प्रधानमंत्री आवास योजना की हितग्राही श्रीमती गीताबाई पति राजाराम को नए आवास में गृह प्रवेश भी राज्यमंत्री श्री परमार ने कराया। इन सभी ग्रामों में राज्यमंत्री श्री परमार ने शासन की विभिन्न योजनाओं के हितगा्रहियों को हितलाभ भी वितरित किया।

राज्यमंत्री श्री परमार ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का संकल्प है कि वर्ष 2024 तक सभी को पक्का आवास मिले, इसके लिए राज्य सरकार तेजी से कार्य कर रही है। इसी तरह वर्ष 2024 तक हर घर को नल से शुद्ध जल मिले, इसके लिए भी जलजीवन मिशन के तहत तीव्र गति से कार्य चल रहा है। जिले में कालीसिंध-नर्मदा लिंक परियोजना से वर्ष 2024 तक अपने हिस्से का पानी मिलने लगेगा। इस पानी का उपयोग सिंचाई एवं पेयजल के लिए किया जायेगा। ग्राम धतुरिया में निर्मित होने वाले उपस्वास्थ्य केन्द्र के लिए उन्होंने ग्रामीणजनों को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार हो रहा है। जिला प्रशासन द्वारा विकास यात्रा के दौरान बालिकाओं का रक्त परीक्षण कर हीमोग्लोबीन जाँचा जा रहा है। इसी तरह दिव्यांगजनों का भी सर्वे कर छूटे हुए दिव्यांगों को लाभांवित करने के लिए यूडीआईडी कार्ड आदि बनाए जा रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने प्लास्टिक से होने वाली हानि से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि सभी लोग संकल्प लें कि वे प्लास्टिक का उपयोग नहीं करते हुए उसे अपने जीवन से बाहर करेंगे। उन्होंने बताया कि ग्राम भैंसरोद में भी एक परिवार के यहां 24 फरवरी को विवाह है, उन्होंने भी प्लास्टिक के पत्तल दोने और गिलास लेकर आए थे, वे भी प्रेरणा पाकर अब प्लास्टिक के दोने-पत्तल वापिस कर कागजों के पत्तल और गिलास लाकर उपयोग में लेंगे। ग्राम धतुरिया और खण्डेरिया में खेल मैदान बनाने के लिए भी उन्होंने जनपद पंचायत के सीईओ को निर्देश दिये। इस मौके पर उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
      विकास यात्रा के दौरान यात्रा में शामिल राज्यमंत्री श्री परमार सहित सभी अतिथियों का ग्रामों में स्वागत भी हुआ। गुलाना में जगह-जगह स्वागत मंच लगाए गए थे।