बड़वानी 22 फरवरी 2023/प्रदेश की सरकार द्वारा जनता के लिए हर क्षेत्र में विकास कार्य किये जा रहे हैं। सरकार की पहली प्राथमिकता जनकल्याण है, इसलिए तो सरकार द्वारा अनेक हितग्राही मूलक योजनाएं चलाई जा रही है। ग्रामीणजन शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाये। विकास यात्रा के दौरान ग्रामीणजन अपनी मांगों से संबंधित आवेदन दे पात्रता अनुसार उन्हे लाभ दिया जायेगा। 
 प्रदेश के केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने उक्त बाते विधानसभा बड़वानी की विकास यात्रा के दौरान कही। इस दौरान प्रदेश के केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल एवं जिला पंचायत सीईओ श्री बलवंतसिंह पटेल ग्राम पखालिया, सेमलीया खोदरा, डोमलिया खोदरा, कालाखेत, जूनाझीरा, ठान, सिंधी खोदरी, कदवालिया, अतरसम्भा एवं टपकला में निकाली गई विकास यात्रा में शामिल हुए। यात्रा के दौरान शासन की योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को हितलाभों का वितरण भी किया। 
इन कार्यो का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन 
 विकास यात्रा के दौरान केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने ग्राम पखाल्या में 8.77 लाख रुपये की लागत के सीसी रोड़ निर्माण कार्य, 1.15-1.15 लाख रुपये की लागत के 3 पशु होज निर्माण तथा 1.15 लाख रुपये की लागत से ग्राम सेमलिया खोदरा के पशु होज निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। 
 इसी प्रकार ग्राम पंचायत ठान में 10 लाख रुपये की लागत से बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य तथा हाईस्कूल ठान में स्मार्ट क्लास का लोकार्पण किया। ग्राम पंचायत जुनाझिरा में 823 लाख रुपये की लागत से बनाई जा रही सड़क मार्ग का भूमिपूजन किया। 
 इस दौरान अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री बलवंत सिंह पटेल, जिला पंचायत सदस्य श्री बरमा सोलंकी, पाटी जनपद अध्यक्ष श्री थानसिंह सस्ते, उपा. श्री रंजीत वास्कले, वरिष्ठ नेता श्री महेश भावसार, मंडल अध्यक्ष श्री मनीष गुप्ता, श्री दिलीप भावसार, श्री राम पांडे, श्री संजु राठौर, युवामोर्चा मंडल अध्यक्ष श्री देवीलाल प्रजापत सहित जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।