जबलपुर जिले को मंडला से जोड़ने वाले तथा औद्योगिक दृष्टि से महत्वपूर्ण बरेला-मनेरी सड़क का निर्माण निर्धारित समय से आठ माह पहले ही पूरा कर लिया गया है। करीब 39 करोड रूपये से बनी 15 किलोमीटर लम्बी और दस मीटर चौड़ी इस सड़क को अक्टूबर 2021 में स्वीकृत किया गया था तथा नवम्बर 2023 तक इसे पूरा करने की समय सीमा तय की गई थी।
लोक निर्माण विभाग संभाग क्रमांक एक के कार्यपालन यंत्री शिवेन्द्र सिंह के मुताबिक औद्योगिक विकास की दृष्टि से महत्वपूर्ण इस सड़क पर आवागमन प्रारंभ भी हो गया है। उन्होंने बताया कि मुख्य जिला मद से स्वीकृत इस सड़क का निर्माण कार्य जनवरी 2022 में प्रारंभ किया गया था। सड़क के निर्माण का कांट्रेक्ट जबलपुर की जीआरटीसी कंपनी को दिया गया था। उन्होने बताया कि इस सड़क से बरेला और मनेरी के बीच आने वाले ग्राम धनपुरी, देवरी पठपरा, डोंडी, पहाड़ीखेड़ा एवं इनके आसपास के गांव के लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिलेगी।