खरगोन - बड़वाह-सनावद बायपास का 25 प्रतिशत कार्य हुआ ________
एनवीडीए रेस्ट हॉउस पर नेशनल हाइवे अथॉरिटी के अधिकारियों के साथ रोड निर्माण में आ रही समस्याओं और कार्य प्रगति के लिए बैठक की। बैठक में एनएएचआई के एसडीओ श्री शिवहरे ने बताया कि अब तक 107.12 करोड़ रुपये का मुआवजा करीब 750 किसानों को वितरित किया गया है। इसके अलावा बचे प्राभावितांे को मुआवजा वितरण करने की प्रक्रिया जारी है। एसडीएम श्री कलेश ने बताया कि मुआवजा राशि राशि वितरण की पूरी प्रक्रिया भोपाल और दिल्ली के बाद करीब 15 से 20 दिनों में पूर्ण हो पाती है। बहुत प्रयास के बाद चेक से राशि जारी कर सकते। लेकिन अब राशि नहीं होने से मांग की गई है। नेशनल हाइवे के अधिकारी श्री आशीष बर्वे ने जानकारी देते हुए बताया बड़वाह-सनावद बाय पास का कार्य 25 प्रतिशत तक हो गया है। इसमें 4 बड़े स्तर के पुल और करीब 18 स्ट्रैचर बनने है। मीटिंग के बाद कलेक्टर श्री वर्मा ने रूपखेड़ा स्थित पुलिया निर्माण कार्य का भी अवलोकन किया।
बेड़िया मंडी और रावेरखेड़ी का किया अवलोकन
_______
भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री वर्मा ने बेड़िया स्थित मिर्च मंडी का अवलोकन किया। यहां मजदूरों और व्यापारियों से जानकारी ली। मंडी सचिव को मंडी से सम्बंधित पूरी जानकारी का प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्दैश भी दिए। इसके पश्चात वे रावेरखेड़ी स्थित समाधि स्थल का अवलोकन कर यह चल रहे निर्माण कार्याे की जानकारी। इसी दौरान गांव के प्राथमिक स्कूल में कक्षा 5 के बालक यशराज से 18 का पहाड़ा पूछा। यशराज ने पूरे आत्मविश्वास के साथ पहाड़ा सुनाया इसके बाद शिवा ने 17 का पहाड़ा सुनाकर का कलेक्टर का दिल जीत लिया। कलेक्टर श्री वर्मा ने दोनों छात्रों को अपना पेन भेंट किया।