भिंड - कलेक्टर ने ली एजेंटों की बैठक चिटफंड चलाने वालों पर की जाएगी कार्यवाही...
कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस एवं पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान ने आज कलेक्टर चैम्बर मे एजेंटों की बैठक ली। बैठक में अपर कलेक्टर श्री जेपी सैयाम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश खरपूसे, एलडीएम, जिला कोषालय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस से एजेंटों ने कहा कि सहारा इण्डिया में लोगों का पैसा डिपोजिट कराया गया था, जिसका नहीं मिल रहा है। कई ऐसे व्यक्ति हैं जिनके यहां लडके या लडकियों की शादी है और जिस व्यक्ति ने पैसा जमा किया है वे हम लोगों से पैसे की मांग कर रहे हैं। कलेक्टर ने कहा कि ऐसी कई और जिले में चिटफंड कंपनी कार्य कर रही हों उनकी जानकारी लिखित में दी जाए, ताकि उन पर कार्यवाही की जा सके। पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि सहारा इण्डिया में जिन लोगों ने पैसा डिपोजिट किया है और वे थाने में एफआईआर के लिए आते हैं तो उनकी एफआईआर लिखी जाती है। उन्होंने कहा कि जिले में अगर कोई चिटफंड कंपनी संचालित हो रही है तो उसकी मुझे जानकारी दें उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि 16 मार्च को एक बैठक आयोजित की जावेगी। जिसमें डीओ, सीएलआई एवं पोस्टमास्टर को बुलाया जावेगा और संस्थागत वित्त से कितने लोगों के द्वारा एजेंसी ली है उस संबंध में भी चर्चा की जावेगी। बैठक में एजेंटों के द्वारा बताया गया कि एलसीजेजे कंपनी के नाम से भिण्ड में एक चिटफंड कंपनी संचालित हो रही है। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उसकी जांच कराई जाएगी।