दतिया - जिला चिकित्सालय का कलेक्टर ने किया निरीक्षण व्यवस्थाओं में सुधार लाने के दिए निर्देश
कलेक्टर श्री संजय कुमार ने बुधवार को जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने जिला चिकित्सालय के सिविल के सिविल सर्जन को निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को दूर करने के निर्देश भी दिए। जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन को निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को दूर करने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर श्री कुमार ने मेटरनिटी वार्ड एवं मेल मेडीकल वार्ड में पहुंचकर मरीजों से चिकित्सालय से मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी लेते हुए मरीजों एवं उनके परिजनों से भी चर्चा की।
कलेक्टर ने इस दौरान मरीजों द्वारा की गई शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सिविल सर्जन को निराकरण करने के नर्देश भी दिए। उन्होंने मरीजों की शिकायत पर गद्दे बदलने के भी निदेगर््श दिए। इस दौरान उन्होंने मरीजों से मिलने वाली दवाईयां, चिकित्सकों एवं नर्सेज तथा अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों को उर्पिस्थत तथा व्यवहार के संबंध में भी जानकारी ली। कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय में लगे अग्निशामक संयंत्रों का भी अवलोकन कर उन्हें क्रियाशील रखने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आरवी कुरेले, जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डाॅ. केसी राठौर सहित अन्य चिक्त्सिकगण आदि उपस्थित थे।