वारासिवनी - विद्यार्थियों के आंदोलन में भाग लेने वाले जनभागीदारी के शिक्षकों पर होगी कार्यवाही, महाविद्यालयीन जनभागीदारी समिति की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय
वारासिवनी।
स्थानीय शासकीय शंकरसाव पटेल महाविद्यालय में महाविद्यालयीन जनभागीदारी समिति की बैठक समिति अध्यक्ष प्रफुल्ल बिसेन की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में समिति सदस्य दीपक रामचंदानी, सुश्री मनीषा जायसवाल, हिमांशु संचेती, शिवलाल बोपचे, अभिषेक अग्रवाल, डॉ0 एच0पी0 शर्मा, प्रो0 एस0डी0 तिरपुड़े, डॉ0 एस0 एस0 गेडाम, डॉ0 रक्षा निकोसे, प्रो0 हेमन्त गणवीर, विधायक प्रतिनिधि आनंद बिसेन, वित्तीय सलाहकार मानव गजभिये सब ट्रेजरी ऑफीसर एवं महाविद्यालय प्राचार्य डॉ0 प्रवीण श्रीवास्तव उपस्थित हुये।
हिन्दी व गणित के लिए शैक्षणिक स्टाफ की होगी नियुक्ति
बैठक में पूर्व बैठकों के प्रस्ताव पर चर्चा कर उनकी प्रगति की समीक्षा की गई। नई शिक्षा नीति के तहत् हिन्दी एवं गणित विषयों के स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं में कार्य भार बढऩे के कारण इन विषयों पर जनभागीदारी मद से एक-एक शैक्षणिक स्टॉफ रखे जाने हेतु प्रस्ताव अनुमोदित किया गया।
5 वर्षो के लेखा का समिति से होगा परीक्षा
वहीं वर्तमान में महाविद्यालय में जनभागीदारी से संचालित विधि संकाय में एक शैक्षणिक पद रिक्त होने के कारण शासन के निर्देशानुसार अर्हताओं को पूर्ण करते हुये विधि विषय में भी एक शिक्षक की नियुक्ति किये जाने हेतु प्रस्ताव अनुमोदित हुआ। महाविद्यालय के गत पॉच वर्षों के लेखा आंकड़ों के मिलान हेतु लेखा परीक्षण समिति गठित किये जाने हेतु निर्णय लिये गये। बैठक में निर्णय लिया गया कि समिति की बैठक में स्वल्पाहार पर जो राशि खर्च की जाती हैं, अब वह राशि खर्च नहीं की जावेगी।
महाविद्यालय के सौन्दर्यीकरण व अन्य विषयों पर हुई चर्चा
बैठक में गत दिनॉक 18 जनवरी 2023 को छात्रों द्वारा किये गये उग्र आंदोलन में महाविद्यालयीन जनभागीदारी से नियुक्त शिक्षक के इस आंदोलन में सम्मिलित होने पर इसे महाविद्यालय प्रशासन के विरूद्ध आचरण किया जाना माना गया है। इस हेतु संबंधित शिक्षकों पर विभागीय एवं विधि सम्मत कार्यवाही किये जाने हेतु निर्णय लिया गया। समिति द्वारा महाविद्यालय के सौंदर्यीकरण, विद्यार्थियों हेतु आवश्यक सुविधाएं एवं पुनर्निर्माण कार्यों पर चर्चा की गई।
&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&