वारासिवनी - सर्वधर्म प्रार्थना करते हुए स्काऊट-गाईड व कब बुलबुल व अन्य विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए नेवरगॉव वा में मनाया गया लार्ड पावेल का जन्मदिन
स्काउट गाइड के जनक लार्ड बेडेन पावेल का जन्मदिन विचार दिवस के रुप में निकटस्थ ग्राम पंचायत नेवरगॉव वा की शासकीय माध्यमिक शाला नेवरगॉव वा में धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में लालबर्रा ब्लॉक के शासकीय उच्चतर माध्यमिक नेवरगाव वा, शासकीय एकीकृत विद्यालय बल्हारपुर, शासकीय एकीकृत विद्यालय कटंगझरी, शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला पिपरिया, शासकीय प्राथमिक शाला पाथरी, शासकीय प्राथमिक शाला नया टोला आदि स्कूलों के स्काउट-गाइड एवं कब -बुलबुल के द्वारा सामूहिक रूप से मनाया गया।
इस अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेवरगॉव वा प्राचार्य श्रीमती भुवंता डहाटे एवं प्रधान पाठक श्री दिलीप बंसोड़ के निर्देशन में प्रात: काल सर्वधर्म प्रार्थना, ध्वजारोहण एवं प्रवेश के पाठ्यक्रम से स्काउट एवं गाइड को अवगत कराया गया। इस मौके पर नव प्रवेशित स्काउट, गाइड एवं कब, बुलबुल का दीक्षा संस्कार का कार्यक्रम भी संपन्न कराया गया।
इस कार्यक्रम में ग्राम के वरिष्ठ नागरिक सुरेंद्र सिंह राणा, जिले के कोषाध्यक्ष भेजेंद्र चौधरी, जिला सचिव राजकुमार टेंभरे, श्रीमती लक्ष्मी पटले, श्रीमती नीता बोपचे, श्रीमती रत्नमाला गौरे, श्रीमती उषा मसराम, श्रीमती सुनीता भलावी, श्रीमती सीमा मिश्रा, श्रीमती मानेसर, भुनेंद्र सिलेकर, सुरेंद्र सिंह पंद्रे एवं सभी शालाओं के स्काउट मास्टर एवं गाइड कैप्टन उपस्थित रहे।
------------------------------------------------------