जनसेवा से सुराज अभियान में हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ गांव में ही मिल रहा है
जिला डिंडोरी
🔸शनिवार को ग्राम काटीगहन जपं करंजिया में जनसेवा से सुराज शिविर संपन्न हुआ
जिला प्रशासन द्वारा प्रदेश शासन की योजनाओं से हितग्राहियों को लाभांवित करने के लिए जनसेवा से सुराज अभियान प्रारंभ किया गया है। इस अभियान के तहत अधिकारियों का दल गांव में जाकर हितलाभ का वितरण कर रहा है। जिससे हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ गांव मे ही मिल सके। जनसेवा से सुराज अभियान सफल है क्योंकि अब लोगों को जनपद व जिला मुख्यालय के चक्कर काटने नहीं पड़ रहे हैं। जनसेवा से सुराज अभियान शासन की योजनाओं को सफल बनाने का बेहतर माध्यम बन गया है। जिला पंचायत सदस्य श्रीमती ज्योतिप्रकाश धुर्वे शनिवार को ग्राम काटीगहन जनपद पंचायत करंजिया में आयोजित जनसेवा से सुराज शिविर में उक्त बात कही। इस अवसर पर कलेक्टर श्री विकास मिश्रा, कार्यपालन यंत्री आरईएस श्री डी.एस. बघेल, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती मंजूलता सिंह, जिला आयुष अधिकारी डॉ. संतोष परस्ते, जिला प्रबंधक ग्रामीण आजीविका मिशन श्रीमती मीना परते, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान श्री राघवेन्द्र मिश्रा, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री दिनेश बरकड़े, सहायक संचालक उद्यानिकी श्री रामनिवास यादव सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। पेसा एक्ट के तहत ग्रामसभा ने काटीगहन को नशामुक्त गांव बनाने का प्रस्ताव पास किया। ग्रामसभा के अध्यक्ष ने बताया कि गांव में कोई भी व्यक्ति शराब नहीं पियेगा और न ही शराब बेचेगा। ग्रामसभा ने गांव में शराब पीने और बेचने वालों पर जुर्माना लगाने का प्रस्ताव भी पास किया। ग्रामसभा का निर्णय है कि काटीगहन नशामुक्त ग्राम बने।
🔸जनसेवा से सुराज कार्यक्रम में 1527 हितग्राहियों को लाभांवित किया गया :-
आयोजित कार्यक्रम मे कलेक्टर श्री विकास मिश्रा जिला पंचायत सदस्य श्रीमती ज्योतिप्रकाश धुर्वे और एक दिन के लिए मनोनीत कलेक्टर सुश्री पविता पट्टा ने कार्यक्रम में 1527 हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया। जिसमें पंचायत सामाजिक न्याय विभाग के 55, प्रधानमंत्री आवास योजना के 115, स्वच्छ भारत मिशन के 41, खेत तालाब निर्माण के 58, मेढ़ बंधान के 186, पड़त भूमि सुधार के 10, पशु शैड निर्माण के 17, आजीविका मिशन के 242, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के 08, लाड़ली लक्ष्मी योजना के 15, आयुष्मान भारत कार्ड के 472, बीपीएल कार्ड के 247, किसान क्रेडिट कार्ड के 61 हितग्राहियों को लाभांवित किया। कलेक्टर श्री विकास मिश्रा ने बताया कि पंचायत सामाजिक न्याय विभाग के द्वारा गरीब एवं निराश्रितों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ दिया जाता है। जिससे गरीब व निराश्रित व्यक्ति सम्मानपूर्वक जीवन यापन कर सके। इसी प्रकार से दिव्यांगजनों को कृत्रिम उपकरण और सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जाती है। उन्होंने सभी गरीब एवं निराश्रितों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन से लाभांवित करने के निर्देश दिए।
🔸 प्रधानमंत्री आवास योजना प्लस से सभी के बनेंगे पक्के मकान :-
मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत करंजिया ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गरीब परिवारों के लिए पक्के आवास भवन बनाये जा रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना की सर्वे सूची में छूटे लोगों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना प्लस प्रारंभ कर उन्हें लाभांवित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभांवित होने वाले हितग्राहियों की सूची ग्राम पंचायत भवन में चस्पा की गई है। जिन हितग्राहियों के नाम छूटे हैं, वे इसकी सूचना दें। जिससे उनका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना की सर्वे सूची में जोड़कर उन्हें लाभांवित किया जा सके। जनसेवा से सुराज शिविर में काटीगहन के 45 और जाड़ासुरंग के 13 हितग्राहियों को खेत तालाब योजना से लाभांवित किया गया है। किसान खेत तालाब का निर्माण कर मछली पालन और फसलों में सिंचाई कर सकेंगे। किसानों को मछली पालन से आमदानी होगी और सिंचाई से फसलों का उत्पादन बढेगा। खेत तालाब योजना से किसान संपन्न और खुशहाल बनायेंगे।
🔸 समूह की दीदीयां अपनी आमदानी से करती हैं परिवार का भरण-पोषण :-
जिला पंचायत सदस्य श्रीमती ज्योतिप्रकाश धुर्वे ने आयेजित कार्यक्रम में ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत ग्राम काटीगहन के 05, जाडासुरंग के 12 और बुंदेला के 05 स्व-सहायता समूहों की 242 दीदीयां को हितलाभ का वितरण किया। उन्होंने बताया कि समूहों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र की दीदीयां रोजगार स्थापित कर अपनी आमदानी से परिवार का भरण पोषण कर रहीं हैं। स्व-सहायता समूह दीदीयां को रोजगार व उद्योग के क्षेत्र में आगे बढाने का काम कर रही हैं। उन्होंने बताया कि सरकार ने बालिकाओं के सर्वांगीण विकास एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रारंभ की गई है। इससे बालिकाओं का शैक्षणिक विकास और सामाजिक उत्थान हो रहा है। जनसेवा से सुराज शिविर में 15 बालिकाओं को लाड़ली लक्ष्मी योजना और 467 हितग्राहियों को आयुष्मान भारत कार्ड का वितरण किया गया। आयुष्मान कार्ड धारक मरीज पांच लाख रूपए तक का निःशुल्क ईलाज करा सकेंगे।