कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज शुजालपुर जनपद पंचायत क्षेत्र की 04 ग्राम पंचायतों से ऑनलाइन ई-जनसुनवाई की। इस दौरान कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री विजय सिंह चौहान, डीएचओ डॉ. अजीत राव, डीपीसी श्री राजेन्द्र शिप्रे, सीईओ सीसीबी श्री आरके दुबे, सहायक यंत्री विद्युत वितरण कंपनी श्री राजेन्द्र कुमार शुक्ला सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
      ऑनलाइन जनसुनवाई में ग्राम टपका बसंतपुर के सरपंच ने स्कूल भवन तक सीसी रोड निर्माण कराने का अनुरोध किया। कलेक्टर ने कहा कि सीसी रोड के अलावा भी कम लागत में अन्य वैकल्पिक रास्ता बनाया जा सकता है, इस पर ग्राम पंचायत विचार करें। सरपंच ने बताया कि ग्राम पंचायत में बगानाखेड़ी गांव सम्मिलित हुआ है, किन्तु यह पोर्टल पर नहीं दिख रहा है। कलेक्टर ने ग्राम बगानाखेड़ी में संचालित नलजल योजना का समुचित संधारण करने के लिए सरपंच से कहा। ग्राम में स्वामित्व योजना का एक भी प्रकरण नहीं होने पर कलेक्टर ने तहसीलदार को निर्देश दिये कि टीम बनाकर ग्राम में सर्वे कराएं। ग्राम मण्डलखां के सरपंच ने बताया कि गांव के ट्रांसफार्मर पर लोगों ने कब्जा कर लिया है, दूसरों को कनेक्शन नहीं लेने देते। स्कूल ग्राउंड पर 11 केवी की विद्युत लाईन निकल रही है, जिससे दुर्घटना होने की संभावना है। स्कूल एवं पंचायत भवन में विद्युत कनेक्शन नहीं होने के बाद भी बिल आ रहे हैं। कलेक्टर ने जिला पंचायत को निर्देश दिये कि ऐसी ग्राम पंचायतों जिनमें कनेक्शन नहीं होने के बाद भी बिल आ रहे हैं, के सरपंचों एवं विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण यंत्री की मिटिंग बुलवाएं और प्रकरणों का निराकरण करवाए। ग्राम के स्कूल के शौचालय के जीर्ण-शीर्ण होने की जानकारी भी सरपंच ने दी। ग्राम मोरटाखेड़ी के सरपंच ने ग्राम उमरसिंगी में पेयजल की दिक्कत से अवगत कराया। ग्राम के सरकारी तालाब से अतिक्रमण हटवाने का अनुरोध भी सरपंच ने किया। ग्राम पंचायत पेवची के सरपंच ने बताया कि अनुसूचित जनजाति कालोनी में पहुंच मार्ग निर्माण के लिए बीच में अशासकीय भूमि है, जिसका विनिमय किया जाना है। ग्राम कागलाखेड़ी में आंगनवाड़ी भवन नहीं है तथा नाले पर पैदल पुल बनवाने की आवश्यकता बताई।