जिला शाजापुर 

 जिला पंचायत सीईओ श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय ने जनपद पंचायत कालापीपल की ग्राम पंचायत बेहरावल में गौशाला एवं अमृत सरोवर निर्माण कार्य कार्य, सामुदायिक स्वछता परिसर, शान्तिधाम परिसर, मांगलिक भवन परिसर, ग्राम पंचायत भवन, वृक्षारोपण कार्यो का निरिक्षण किया। इस अवसर पर जनपद पंचायत सीईओ श्री आर के मण्डल भी उपस्थित थे।  
       निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ ने ग्राम पंचायत में कराये गए निर्माण कार्यो की सराहना की।  गौशाला परिसर में गोवर्धन प्रोजेक्ट लगाकर गौशाला का संचालन स्व सहायता समूह के माध्यम से कराकर आत्म निर्भर  गौशाला बनाने के लिए कहा।  गौशाला में गौवंश की नस्ल सुधार के लिए उन्नतशील नस्ल के पशु तैयार करने के निर्देश दिए।  अमृत सरोवर में पानी के परकोलेशन को रोकने के लिए काली मिट्टी की लेयर बिछाने के लिए भी कहा।  इस अवसर पर  सहायक यंत्री, उपयंत्री, बीसी एसबीएम, एपीओ नरेगा, ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव ग्राम रोजगार सहायक उपस्थित रहे।