उमरिया - मलाचुआ व ओढेरा में ग्राम पंचायत में डोर टू डोर कैंपेन आयोजित कर सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर विकास यात्रा में उपस्थित होने की अपील
उमरिया 20 फरवरी -विकास यात्रा के एक दिवसीय पूर्व सीएम फैलो रूपल जैन की उपस्थिति में मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र हिमांशु तिवारी ,पुष्पराज कोल,राहुल सिंह के द्वारा ग्राम पंचायत मलाचुआ व ओढेरा में ग्राम पंचायत में डोर टू डोर कैंपेन आयोजित कर सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर विकास यात्रा में उपस्थित होने की अपील की गई। सीएम फैलो रूपल जैन ने जानकारी देते हुए कहा कि उमरिया जिले के समस्त मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र जिले के सभी ग्राम पंचायतों में गांव-गांव घर-घर जाकर गांव की पृष्ठभूमि तैयार कर रहे हैं एवं लोगों को विकास यात्रा में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने के लिए प्रेरित एवं सरकार की सभी विकास योजनाओं की जानकारी प्रदान कर रहे हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री जन सेवा मित्रों के द्वारा जिले के विकासखंड पाली के ग्राम पंचायत मलाचछुआ ,ओढेरा,मरहोइ, हथपुरा, भीमाडोगरी,चंदनिया, खोलखमरा,खुशमाखुर्द्,मामन, मेढ़की, नरवार व अन्य सभी ग्राम पंचायतों में मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र के द्वारा घर-घर जाकर सरकार की योजनाएं एवं विकास यात्रा की जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान सीएम फैलो रूपल जैन ने जान सेवा मित्रों के साथ स्वयं जाकर उन्हें मार्गदर्शन दिया एवं मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र हिमांशु तिवारी,पुष्पराज कोल,जूही कोल,आरती पनिका,संजय सिंह,स्वाति दुबे,नरेंद्र रजक,अनुपम सोनी,राहुल सिंह एवं सभी उपस्थित रहे।