अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक में कलेक्टर ने दिये निर्देश
---
जिले में 10 वर्ष से अधिक उम्र की बालिकाओं के बैंकों में खाते खोलने के लिए अभियान चलाएं। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज जिला अधिकारियों के साथ संपन्न हुई बैठक में दिये। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी श्री नरेन्द्रनाथ पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर श्री अजीत कुमार श्रीवास्तव एवं अनुविभागीय अधिकारी शुजालपुर श्री सत्येन्द्र प्रसाद सिंह (वर्चुअल रूप से) सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर श्री जैन ने निर्देश दिये कि महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग 10 वर्ष से अधिक उम्र की बालिकाओं के बैंकों में खाते खोलने के लिए अभियान चलाए। शिक्षा विभाग विद्यालयों में अध्ययनरत बालिकाओं का डाटा इकट्ठा कर महिला एवं बाल विकास विभाग को दें। जिन विभागों द्वारा महिलाओं से संबंधित हितग्राहीमूलक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है वे भी बैंक खाता धारक महिलाओं की जानकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को दें। इसी तरह अनुसूचित जाति एवं जनजाति के 6 वर्ष की उम्र तक के बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए अभिभावकों से महिला एवं बाल विकास विभाग आवेदन करवाएं। कलेक्टर ने जिला पंचायत के अधिकारी से कहा कि ग्राम पंचायतों में मजदूरी करने बाहर जाने वाले श्रमिकों की जानकारी रखने की कार्रवाई करें। आउटसोर्स कर्मचारियों के संबंध में श्रम अधिकारी श्रम अधिनियमों के प्रावधान सुनिश्चित कराएं। आउटसोर्स कर्मचारियों के ठेकेदारों की लिस्ट लेकर लायसेंस की जांच करें। नगरपालिका सीएमओ बेरछा रोड को आवागमन के लिए क्लियर रखें। साथ ही रेल्वे अण्डरपास के पास झुग्गी झोपड़ी बनाकर रहने वालों को अन्यत्र स्थान उपलब्ध कराकर उन्हें वहां से शिफ्ट कराएं। उद्योग विभाग के कार्यालय के नजदीक मटन एवं मछली की दुकान को भी हटाएं।

कलेक्टर ने निर्देश दिये कि समस्त शैक्षणिक संस्थान स्कूल एवं महाविद्यालय तीन दिवस के भीतर पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति/आवास सहायता के आवेदनों का  ऑनलाइन निराकरण करना सुनिश्चित करें। इस मौके पर कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्रों के माध्यम से बच्चों को दिये जा रहे पोषण आहार की दैनिक मॉनिटरिंग के लिए सिस्टम बनाने के निर्देश दिये। पशु चिकित्सा विभाग के उपसंचालक को कलेक्टर ने निर्देश दिये कि झोंकर गौशाला में हो रही पशुओ की मृत्यु की जाँच करें और लापरवाही करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई प्रस्तावित करें। जिन पशुओं की टेगिंग नहीं है और वह भी गौशाला में दिखाई जा रही है, इसकी भी जॉंच करें। कलेक्टर ने 21 मार्च को होने वाले महा रक्तदान शिविर की तैयारी के संबंध में सभी शासकीय एवं सामाजिक संगठनो से चर्चा करने के निर्देश दिये। इस मौके पर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों के निराकरण की स्थिति की समीक्षा भी की गई।