शहडोल -अमरकंटक में दर्शनार्थियों को उचित मूल्य पर मिलेगा शुद्ध और स्वच्छ भोजन----
दर्शनार्थियों के लिए अमरकंटक में शुरू हुई नर्मदा रसोई
कमिश्नर ने नर्मदा रसोई का किया निरीक्षण, कहा नर्मदा रसोई को और अधिक बनाए बेहतर
पवित्र नर्मदा नदी के उद्गम स्थल अमरकंटक में उद्गम स्थल मंदिर के किनारे जिला प्रशासन अनूपपुर के सहयोग से अमरकंटक आने वाले दर्शनार्थियों को उचित मूल्य पर शुद्ध एवं स्वच्छ भोजन और नाश्ता मुहैया कराने के उद्देश्य से मॉ नर्मदा रसोई संचालित की जा रही है। मॉ नर्मदा रसोई में अमरकंटक आने वाले दर्शनार्थियों को उचित दर पर शुद्ध एवं स्वच्छ भोजन उपलब्ध होगा। नर्मदा रसोई में भोजन की ताली 80 रूपये, साभर बड़ा 40 रूपये, इटली 30 रूपये, प्लेन डोसा 50 रूपये, प्लेन उत्पमम, 40 रूपये , स्पेशन उत्पमम 60 रूपये, मसाला डोसा, पोहा 30 रूपये की दर से उपलब्ध होगा।
कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा, एडीजी श्री डीसी सागर एवं एसडीएम पुष्पराजगढ श्री विवेक केवी ने नर्मदा रसोई का निरीक्षण किया। इस अवसर पर कमिश्नर ने कहा कि बाहर से आने वाले दर्शनार्थियों को उचित मूल्य पर भोजन एवं नाश्ता उपलब्ध हो इसके लिये नर्मदा रसोई की व्यवस्था को और बेहतर बनाया जाए। कमिश्नर ने सुझाव दिया कि नर्मदा रसोई स्थल पर शौचालयों की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए।